बड़हरिया . प्रखंड के चौकीहसन गांव के भदई मांझी ने जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में डीलर पर मनमानी व दबंगई करने का आरोप लगाते हुए राशन-केरोसिन दिलाने की फरियाद की है.
पीडि़त ने अपने आवेदन में कहा है कि चौकीहसन का जन वितरण प्रणाली का दुकानदार मो. जान उनके बार- बार आग्रह करने के बावजूद न तो राशन देता है न केरोसिन. पीडि़त ने डीलर पर आरोप लगाया है कि वह डाक विभाग में सरकारी सेवक भी है.
श्री मांझी का कहना है कि मैं विकलांग हूं व दलित वर्ग से आता हूं, जबकि डीलर दबंग किस्म का है. साथ ही उन्होंने कहा है कि जब कभी वे राशन व केरोसिन लेने के लिए जाते हैं, तो डीलर गाली देकर भगा देता है. पीडि़त ने जिलाधिकारी से मांग की है कि मामले की जांच कर न्याय दिलाया जाये.