8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ से 18 घंटे तक लेट चल रहीं ट्रेनें

फोटो-26-प्लेटफॉर्म पर बैठे रेल यात्री.(देख कर )प्लेटफॉर्म पर गुजारनी पड़ रहे दिन व रात सीवान . ठंड में ट्रेनों की लेट-लतीफी के चलते यात्री परेशान हैं. शनिवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आठ से 18 घंटे तक ट्रेनें विलंब से गुजरीं, जिसके चलते बड़ी संख्या में यात्रियों को दिन व रात प्लेटफॉर्म पर ही गुजारनी […]

फोटो-26-प्लेटफॉर्म पर बैठे रेल यात्री.(देख कर )प्लेटफॉर्म पर गुजारनी पड़ रहे दिन व रात सीवान . ठंड में ट्रेनों की लेट-लतीफी के चलते यात्री परेशान हैं. शनिवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आठ से 18 घंटे तक ट्रेनें विलंब से गुजरीं, जिसके चलते बड़ी संख्या में यात्रियों को दिन व रात प्लेटफॉर्म पर ही गुजारनी पड़ी. मौसम की मार से आम आदमी परेशान है. कुहासे के चलते ट्रेनों के विलंब का सिलसिला पिछले एक माह से जारी है.इधर गलन भरी ठंड के कारण यात्रियों को सर्वाधिक परेशान होना पड़ रहा है.प्लेटफॉर्म नंबर एक से तीन तक हर तरफ जमीन पर ही यात्री बैठे हुए नजर आये. ट्रेनों के विलंब के कारण बच्चों को सर्वाधिक परेशान होना पड़ा.इसको लेकर पूछताछ काउंटर पर यात्रियों की दिन भर भीड़ लगी रही.ट्रेनों की जानकारी के लिए यात्री परेशान रहे.ट्रेनों की जानकारी के लिए पूर्व में लगे डिस्प्ले खराब होने के कारण यात्रियों को परेशान होना पड़ता है.सर्वाधिक विलंब से चलीं ये ट्रेनें-डाउन शहीद एक्सप्रेस-18 घंटेडाउन कर्मभूमि एक्सप्रेस- आठ घंटेडाउन वैशाली एक्सप्रेस- आठ घंटेडाउन मौर्य ध्वज एक्सप्रेस-आठ घंटेडाउन लिच्छवी एक्सप्रेस- आठ घंटेडाउन लिच्छवी एक्सप्रेस- सात घंटेडाउन आम्रपाली एक्सप्रेस -छह घंटेडाउन जनसेवा एक्सप्रेस – 12 घंटेडाउन मौर्य एक्सप्रेस- छह घंटे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें