सीवान : बगहा गोलीकांड की घटना ने यह साबित कर दिया है कि नीतीश कुमार की पुलिस निरंकुश होकर सारी हदें पार कर चुकी हैं. उक्त बातें लोजपा के द्वारा समाहरणालय पर सोमवार को आयोजित धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने कहीं.
उन्होंने राज्यपाल से बिहार सरकार को बरखास्त करने की मांग की. इस मौके पर प्रदेश महासचिव मुज्जफर इमाम, धर्मनाथ राय, डॉ. शाकिर हुसैन, शैलेन्द्र चौबे, अलसउद अहमद, अरबिंद सिंह, सेराज अहमद, मानदेव मांझी, प्रेमनाथ शर्मा, पूनम गिरि, अलसउद अहमद सहित दर्जनो की संख्या में लोजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.