सीवान : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटपुर गांव के पास टेंपो से गिर कर एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान चांदपाली टोला शिवपुर निवासी नथुनी राम के पुत्र राजकुमार राम (40 वर्ष) के रूप में हुई है.
राजकुमार राम अपने पुत्र के साथ थावे जा रहा था. अचानक बेहोश होकर वह टेंपो से गिर गया. उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.