गुठनी (सीवान) : स्थानीय लोक मान्य तिलक उच्च विद्यालय के प्रांगण एनसीसी के लिए बच्चों का चयन किया गया. इसमें 68 बच्चों का चयन हुआ तथा 20 बच्चों को रिजर्व में रखा गया. इस विद्यालय में पहली बार छात्राओं का किया गया.
पहले एनसीसी में छात्राओं का चयन नहीं होता था. सातवीं बिहार बटालियन एनसीसी छपरा के पदाधिकारियों की देख-रेख व पूरी तरह दक्षता परीक्षण लेने के बाद चयन किया गया. विद्यालय के एनसीसी शिक्षक संतोष कुमार, छपरा के पदाधिकारी शिवजी पांडे तथा महमूद अहमद ने चयन प्रक्रिया को पूरा किया. चयन प्रक्रिया में शारीरिक जांच, दौड़, फांद आदि परीक्षण देना पड़ा बच्चों को. कुल 68 बच्चों में पहली बार 17 छात्राओं का चयन हुआ, जिनमें ज्योति, शिखा अफशाना, निशा, स्वीटी, निधि, गुड़िया, ज्योति गुप्ता, पिंकी, अंशु आदि शामिल हैं.
इनके अतिरिक्त पांच छात्राओं को रिजर्व में रखा गया है. छात्रों में कुल 34 तथा 10 रिजर्व में चयन हुआ तथा जूनियर छात्रों में 17 तथा पांच रिजर्व का चयन हुआ. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक महंत बैठा सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे. एनसीसी के अधिकारियों ने चयनित बच्चों को एकता व अनुशासन का पाठ पढ़ाया और एनसीसी के संबंध में जानकारियां दीं.