मंडल कारा में बंद अपराधी जिले में अपराध कर्मो का न केवल संचालन कर रहे हैं, बल्कि रंगदारी की वसूली भी जेल में बंद अपराधियों के द्वारा की जा रही है. इसका खुलासा मंगलवार को कौरू -धौरू गांव के पास पुलिस द्वारा मौके पर तीन रंगदारों के पकड़े जाने से हुआ है. हालांकि, पुलिस इस मामले में प्रत्यक्ष रूप से कुछ भी कहने से बच रही है. लेकिन, रंगदारों का सरगना मंडल कारा में ही बंद है.
Advertisement
जेल में बंद अपराधियों के नाम वसूली जा रही हैं रंगदारी
मंडल कारा में बंद अपराधी जिले में अपराध कर्मो का न केवल संचालन कर रहे हैं, बल्कि रंगदारी की वसूली भी जेल में बंद अपराधियों के द्वारा की जा रही है. इसका खुलासा मंगलवार को कौरू -धौरू गांव के पास पुलिस द्वारा मौके पर तीन रंगदारों के पकड़े जाने से हुआ है. हालांकि, पुलिस इस […]
उसके संरक्षण में मवेशी लदे वाहनों से रंगदारी की वसूली लंबे समय से मांझी में की जा रही है. रंगदारी की वसूली करनेवाले गिरोह का सरगना मांझी का ही रहनेवाला है, जो पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है.
जांच में जुटी पुलिस : मवेशी लदे वाहन से रंगदारी वसूलते पकड़े गये अपराधियों के पास से बरामद मोबाइल, स्कॉर्पियो तथा बाइक की जांच की जा रही है. मोबाइल का कॉल डिटेल्स पुलिस निकाल रही है. स्कॉर्पियो के स्वामित्व और कागजात की वैधता की भी जांच हो रही है. मोटरसाइकिल के कागजात का भी पुलिस सत्यापन करा रही है. पुलिस को आशा है कि मोबाइल कॉल डिटेल्स से इसमें संलिप्त अपराधियों का भी राज खुलेगा.
छापेमारी तेज : वाहनों से रंगदारी वसूलने वाले गिरोह के सरगना तथा एक अन्य अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है. इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. इसमें दो अपराधी सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर के हैं, जबकि एक अपराधी मांझी थाना क्षेत्र के सोनवर्षा का रहनेवाला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement