9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच सदस्यीय टीम करेगी खुले में शौचमुक्त पंचायतों का सत्यापन

सीवान : लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत जिले के स्वघोषित खुले में शौच मुक्त पंचायतों के सत्यापन के लिए उपविकास आयुक्त सुनील कुमार ने पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. टीम के सदस्यों के द्वारा जिले के 293 पंचायतों में ओडीएफ के दौरान बने शौचालय की जांच की जायेगी. पहले प्रखंड स्तर […]

सीवान : लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत जिले के स्वघोषित खुले में शौच मुक्त पंचायतों के सत्यापन के लिए उपविकास आयुक्त सुनील कुमार ने पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. टीम के सदस्यों के द्वारा जिले के 293 पंचायतों में ओडीएफ के दौरान बने शौचालय की जांच की जायेगी. पहले प्रखंड स्तर पर जांच के बाद रिपोर्ट को टीम के पास प्रस्तुत किया जाना है.

जिले के ओडीएफ घोषित करने के दौरान करीब तीन लाख 42 हजार शौचालय का निर्माण कराया गया है. जिला स्थापना दिवस के अवसर पर तीन दिसंबर को जिला को खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया था.
खुले में शौच मुक्त स्वघोषित पंचायतों को सत्यापन के लिए पूर्व में भी जिला जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा में भी पत्र जारी की गयी थी लेकिन अभी तक प्रखंड स्तर से यह कार्य लंबित है. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को आदेश दिया गया है कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपनी अध्यक्षता में समिति का गठन कर शीघ्र स्वघोषित खुले में शौच मुक्त पंचायतों का सत्यापन कराकर सत्यापन प्रतिवेदन जिला एवं स्वच्छता समिति के कार्यालय में उपलब्ध कराएं.
जिलास्तर पर प्रखंड के स्वघोषित खुले में शौच मुक्त पंचायत के सत्यापन के लिए टीम में जिला सलाहकार आइइसी /क्षमता वर्द्धन विक्की विशाल, वरीय उपसमाहर्ता परीक्ष्मयान अनु कुमारी, आयुष अनंत, जिला सधनसेवी शबनम आरा व राज्य सधनसेवी अमित कुमार को शामिल किया गया है. वहीं उपविकास आयुक्त सुनील कुमार ने बताया कि योग्य लाभार्थियों के प्रोत्साहन राशि के भुगतान में तेजी लाने के लिए राज्य कार्यालय द्वारा प्रखंडवार लक्ष्य दिया गया है. एक सप्ताह के लिए जिले में 28 हजार 971 लक्ष्य प्राप्त हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें