9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खलासी गिरफ्तार, हत्या में इस्तेमाल हुई रस्सी बरामद

सिसवन : चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र के मेंहदार स्थित गौ-लक्ष्मी बगीचे में मंगलवार की सुबह सारण जिले के रसूलपुर थाने के घुरापाली टोला परसही निवासी ट्रकचालक की हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया था. इस घटना के बाद पुलिस ने फरार चल रहे खलासी की खोजबीन शुरू कर दी. साथ ही चैनपुर […]

सिसवन : चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र के मेंहदार स्थित गौ-लक्ष्मी बगीचे में मंगलवार की सुबह सारण जिले के रसूलपुर थाने के घुरापाली टोला परसही निवासी ट्रकचालक की हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया था.
इस घटना के बाद पुलिस ने फरार चल रहे खलासी की खोजबीन शुरू कर दी. साथ ही चैनपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने मृत ट्रक ड्राइवर उपेंद्र महतो के पिता दरोगा महतो के आवेदन पर खलासी एवं अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली.
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार खलासी एमएच नगर ग्राम दफनी गांव निवासी चंद्रमा मांझी के पुत्र राघव मांझी को हत्यारोपित किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या से जुड़े मामले में खलासी के पास से कई साक्ष्य मिले हैं. मोबाइल का सीडीआर निकाला जा रहा है जिससे यह स्पष्ट हो जायेगा कि खलासी के साथ कौन-कौन लोग हत्या में शामिल हैं. पुलिस ने हत्या में संलिप्त अन्य दोषियों को भी जल्द पकड़ लेने की बात कही.
साक्ष्य छुपाने को हत्या कर शव को लटकाया
चैनपुर की पुलिस को सूचना मिली कि सारण के रसूलपुर थानांतर्गत वंशी छपरा पेट्रोल पंप के समीप ट्रक खड़ा है. इसके बाद पुलिस ने खलासी को धर दबोच लिया. जांच के दौरान हत्या में प्रयोग की गयी रस्सी के टुकड़े ट्रक से बरामद किया गया.
पुलिस अनुमान लगा रही है कि हत्या ट्रक पर बांधने वाली रस्सी से कर दी गयी थी. इसके बाद साक्ष्य छिपाने के लिए ट्रक की उसी रस्सी से फंदा बनाकर पेड़ से लटका दिया गया था.
मेले में घूम रहा था खलासी
मालूम हो कि मृत उपेंद्र अपनी ससुराल नगई गांव निवासी शंभू महतो के यहां आया था. इसके बाद रात में वहीं से घर गया. अगले दिन उसका शव फंदे से लटकता मिला. मृतक के साले भोला महतो के द्वारा यह जानकारी दी गयी कि मेले के दिन उपेंद्र महतो एवं खलासी राघव मांझी साथ में थे.
राघव के साथ दो-चार अज्ञात व्यक्ति मेले में शाम तक घूमते नजर आये. इसके बाद खलासी करीब पांच बजे शाम में उपेंद्र को बुलाने घर आया आया. इसके बाद मैंने उन्हें ले जाकर घर छोड़ दिया. इसके बाद क्या हुआ पता नहीं, परंतु उपेंद्र की हत्या में जरूर खलासी व उसके साथियों का ही हाथ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें