सीवान : गोरेयाकोठी थाने के आज्ञा मठिया गांव में तीन वर्षीया मासूम के साथ रेप की घटना को अंजाम देने वाले आरोपित वहशी युवक को बुधवार को जेल भेज दिया गया. उसे घटना के दिन ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. रेप की शिकार मासूम सदर अस्पताल में गंभीर स्थिति में इलाजरत है. उसका मेडिकल बोर्ड के सामने मेडिकल जांच किया गया. बता दें कि गोरेयाकोठी के आज्ञा मठिया गांव में मंगलवार को तीन वर्षीया मासूम के साथ बलात्कार किया गया था.
गांव के ही ढोढ़ा यादव के बेटे रमेश यादव ने बच्ची को जबरन अपहृत कर उसके साथ रेप किया था. बच्ची गांव में ही खेत में अपने दो बहनों के साथ शौच के लिये गयी थी. जहां से रमेश ने उसे जबरन उठा लिया और बलात्कार किया. पीड़िता के पिता के बयान पर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवायी शुरू की. वहीं एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया की पीड़िता का मेडिकल बोर्ड से मेडिकल कराया गया है. आरोपित को घटना के दिन ही रात को गिरफ्तार कर लिया गया था. उसे जेल भेज दिया गया. इस मामले में पुलिस शीघ्र ही चार्जशीट दाखिल करेगी. दोषी किसी भी हाल में नहीं बचेगा.