8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्र लेखन में सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग

बनियापुर/रसूलपुर : स्वच्छता सप्ताह के तहत गुरुवार को प्रारंभिक विद्यालयों में पत्र लेखन दिवस मनाया गया. इस दौरान स्कूली छात्रों ने पंचायत के मुखिया,सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के पास पत्र लिखकर विद्यालय परिसर एवं शौचालय की सफाई के बारे में अवगत कराया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेदौली के एचएम सच्चिदानंद शर्मा ने बताया की एक-15 सितंबर […]

बनियापुर/रसूलपुर : स्वच्छता सप्ताह के तहत गुरुवार को प्रारंभिक विद्यालयों में पत्र लेखन दिवस मनाया गया. इस दौरान स्कूली छात्रों ने पंचायत के मुखिया,सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के पास पत्र लिखकर विद्यालय परिसर एवं शौचालय की सफाई के बारे में अवगत कराया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेदौली के एचएम सच्चिदानंद शर्मा ने बताया की एक-15 सितंबर तक विद्यालयों में विभाग के निर्देशानुसार स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत स्वच्छता से जुड़े तमाम गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. एक पखवाड़े से संचालित कार्यक्रम के तहत छात्रों ने क्या सीखा.

इसको संदर्भ में छात्र माता-पिता को भी पत्र लिखकर अवगत करायेंगे. इधर हिंदी दिवस को लेकर भी बुधवार को कई संस्थानों और कार्यालयों में दैनिक कार्यो का निष्पादन हिंदी माध्यम से करने का संकल्प लिया गया.

रसूलपुर संवाददाता के अनुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी के अवसर पर संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से स्वयंसेवी संस्था अन्तयज सेवा समिति के तत्वावधान में गुरुवार को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ. रसूलपुर स्थित मां भारती सेंट्रल स्कूल के प्रांगण में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में क्षेत्र के रामानंदन सिंह उच्च विद्यालय योगियां, बिहार सेंट्रल पब्लिक स्कूल, गोबर्धन विद्यापीठ, महेंद्रनाथ संस्कृत विद्यालय, लीफोर्ड एंजल स्कूल,आदर्श शिक्षण संस्थान, राजकीय बुनियादी विद्यालय, ज्ञान निकेतन समेत एक दर्जन से अधिक सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के दो सौ छात्र -छात्राओं ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें