बनियापुर/रसूलपुर : स्वच्छता सप्ताह के तहत गुरुवार को प्रारंभिक विद्यालयों में पत्र लेखन दिवस मनाया गया. इस दौरान स्कूली छात्रों ने पंचायत के मुखिया,सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के पास पत्र लिखकर विद्यालय परिसर एवं शौचालय की सफाई के बारे में अवगत कराया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेदौली के एचएम सच्चिदानंद शर्मा ने बताया की एक-15 सितंबर तक विद्यालयों में विभाग के निर्देशानुसार स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत स्वच्छता से जुड़े तमाम गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. एक पखवाड़े से संचालित कार्यक्रम के तहत छात्रों ने क्या सीखा.
इसको संदर्भ में छात्र माता-पिता को भी पत्र लिखकर अवगत करायेंगे. इधर हिंदी दिवस को लेकर भी बुधवार को कई संस्थानों और कार्यालयों में दैनिक कार्यो का निष्पादन हिंदी माध्यम से करने का संकल्प लिया गया.