Advertisement
शुभावती बनीं अध्यक्ष, मदन उपाध्यक्ष
मैरवा में नतीजा घोषित होने के साथ ही झूम उठे समर्थक मैरवा : मैरवा नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए शुक्रवार को वोटिंग के बाद पांच मतों से जीत कर वार्ड 11 की प्रत्याशी शुभावती देवी ने नगर अध्यक्ष की कुरसी पर कब्जा जमा लिया. उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी मीरा देवी को हराया है़ उन्हें […]
मैरवा में नतीजा घोषित होने के साथ ही झूम उठे समर्थक
मैरवा : मैरवा नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए शुक्रवार को वोटिंग के बाद पांच मतों से जीत कर वार्ड 11 की प्रत्याशी शुभावती देवी ने नगर अध्यक्ष की कुरसी पर कब्जा जमा लिया. उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी मीरा देवी को हराया है़
उन्हें 13 में 8 मत ही प्राप्त हुए़ वार्ड 10 के प्रत्याशी मदन बैठा उपाध्यक्ष के लिए निर्विरोध निर्वाचित कर लिये गये़ वोटिंग के पहले सभी सदस्यों को उनके पद व गोपनीयता के लिए शपथ दिलायी गयी़ कुल 12 पार्षदों ने मतदान किया, जिसमें एक मत अवैध पाया गया़ एक मत तटस्थ रहा़ उक्त दोनों पदो के लिए पहले से ही चर्चा चल रही थी, जो सच साबित हुई. जीत की सूचना के बाद ही मैरवा में जगह-जगह पटाखे फोड़े गये व अबीर-गुलाल उड़ाये गये़ नगर में प्रवेश करते ही सभी प्रत्याशियों ने हरिराम ब्रह्म मंदिर में दर्शन किये और जीत पर कृतज्ञता प्रकट किया. शुभावती देवी व मदन बैठा को मैरवा धाम पर समर्थकों ने भव्य स्वागत किया़ वाहन पर सवार आधा से अधिक प्रत्याशियों ने नगर में मार्च कर मतदाताओं को आभार प्रकट किया़
मैरवा धाम से शुरू कर के गुठनी मोड़ होते हुए मुख्य मार्ग स्टेशन चौक, पुरानी बाजार, थाना रोड तथा मझौली रोड नयी बाजार में भ्रमण किया और मतदाताओं को हाथ जोड़ धन्यवाद देते आगे के कार्य के लिए आशीर्वाद मांगा़ समर्थकों ने जगह-जगह पटाखे छोड़ते हुए खुशियां मनायी़ं एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाये. मार्च के लिए फूलों से सजाये वाहन के आगे बाइक रैली निकाल कर जीत के नारे लगाये गये़ इस खुशी में मैरवा धाम पर घर-घर मिठाइयां बांटी गयी़ं
भाजपा समर्थक हैं शुभावती, तो जदयू समर्थक हैं उपाध्यक्ष
मैरवा. मैरवा नगर अध्यक्ष शुभावती देवी को भाजपा समर्थित माना जायेगा़ उनके लड़के सुनील मधेशिया भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता है़ मैरवा धाम पर भाजपा के कई कार्यक्रमों का मुख्य हिस्सा रह चुके है़ पिछले वर्ष भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे उनके आवास पर अभिनंदन कार्यक्रम में आ चुके है़
अपने कार्यों से प्रभावित होकर सांसद ओमप्रकाश यादव व जीरादेई पूर्व विधायक आशा पाठक के मद से सड़कें व नाला बनवाने का काम करा पहले की लोगों को अपना मुरीद बना चुके हैं. इनके नगर अध्यक्ष बनने की सबसे ज्यादा खुशी भाजपाइयों में देखी जा सकती है़ वही उपाध्यक्ष मदन बैठा जदयू के प्रदेश महादलित प्रकोष्ठ के महासचिव हैं, जो स्थानीय तौर पर राजनीतिक भूमिका में शामिल रहते है़ं
दलगत और जातिगत से अछूती रही चेयरमैन की कुरसी
मैरवा. चेयरमैन पद पर सुशोभित करने के लिए डाले गये मतों में वार्ड पार्षदों का मत दलगत और जातिगत भेदभाव से अछूता रहा़ शुभावती देवी को जो आठ मत मिले है़, उनमें यह माना जा रहा है कि इन मतों में भाजपा समर्थक के साथ राजद, जदयू व भाकपा माले सर्मथकों का भी योगदान है. जिस प्रकार बिना दलीय आधार का चुनाव हुआ, वैसे ही बिना दलीय भेदभाव के चेयरमैन व उपचेयरमैन को पार्षदों ने चुना है़
शर्ताें पर हुआ है चुनाव
मैरवा. मैरवा नगर पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पदों के लिए शर्तों पर मतदान हुआ है़ यह चर्चा है कि अध्यक्ष की कुरसी शुभावती देवी के पास ढाई वर्षों लिए है, तो ढाई वर्ष बाद जीतन खातून इस कुरसी पर विराजमान होंगी़
उसी तरह उपाध्यक्ष के लिए भी प्रारंभ के ढाई वर्ष मदन बैठा रहेंगे, तो ढाई वर्ष के बाद उछायी भगत को बनाया जायेगा़ इन शर्ताें के कारण ही प्रारंभ से इनके पक्ष में उड़ी हवाओं ने कभी इनके साथ धोखा नहीं दिया और ये मजबूती से एक दूसरे का हाथ थामे तो थामे ही रह गये़ विपक्षी इनकी मांद में सेंध नहीं मार सके. जो चर्चाएं हुईं, वह अंत में सत्य साबित हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement