सीवान : प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार कुरसी बचाने के लिए भ्रष्टाचारियों को बचा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सत्ता के लोभ के कारण भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.
वे सांसद ओम प्रकाश यादव के आवास पर संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे़ उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्य के विकास के लिए आर्थिक मदद कर रही है. लेकिन, राज्य सरकार उन रुपयों को खर्च नहीं कर पा रही है. राज्य सरकार के सात निश्चय के नाम पर लोगों को धोखा दे रही है.