बथनाहा में फाइनेंस कर्मी से लूट मामले में दो बदमाश गिरफ्तार

जिले की बथनाहा थाने की पुलिस टीम ने मंगलवार की रात साइकिल चौक के पास से फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट मामले में संलिप्त दो शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.

By VINAY PANDEY | March 26, 2025 10:08 PM

सीतामढ़ी/बथनाहा. जिले की बथनाहा थाने की पुलिस टीम ने मंगलवार की रात साइकिल चौक के पास से फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट मामले में संलिप्त दो शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान रीगा थाना क्षेत्र के सिरौली गांव निवासी उमेद राय के पुत्र सुरेंद्र कुमार एवं बथनाहा थाना क्षेत्र के मैवी गांव निवासी नागेश्वर ठाकुर के पुत्र सोनू कुमार के रुप में की गयी है. एएसपी सह सदर एसडीपीओ टू आशीष आनंद ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार दोनों बदमाशों के पास से दो मोबाइल फोन एवं ब्लू रंग की अपाचे बाइक बरामद किया गया है. 30 अक्तूबर 2024 को मेजरगंज थाना क्षेत्र के कोआरी मदन गांव निवासी हरिनारायण सिंह के पुत्र त्रिभुवन सिंह से पिस्टल का भय दिखाकर दो मोबाइल, दो बायोमेट्रिक एवं दो मोबाइल चार्जर लूट की घटना दर्ज की गयी थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने साइकिल चौक के पास से उक्त दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, दो बदमाश मौका पाकर भाग निकला. गिरफ्तार दोनों बदमाशों ने इस लूट में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया. वहीं, भागने वाले साथियों का नाम प्रभु भगत एवं रघु बताया है. गिरफ्तार दोनों बदमाश पूर्व में भी जेल जा चुका है. आवश्यक पूछताछ के उपरांत दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. छापेमारी टीम में बथनाहा थाना की अपर थानाध्यक्ष संध्या रानी, प्रपुअनि शशिकांत प्रसाद, कमलेश कुमार व सशस्त्र बल शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है