नगर निगम क्षेत्र में जल्द लगेंगे 2500 एलइडी लाइट, रोशन होगी सड़कें व गलियां
शनिवार को नगर निगम कार्यालय के सभाकक्ष में महापौर रौनक जहां परवेज की अध्यक्षता में नगर निगम के स्थायी सशक्त समिति की बैठक संपन्न हुई.
सीतामढ़ी. शनिवार को नगर निगम कार्यालय के सभाकक्ष में महापौर रौनक जहां परवेज की अध्यक्षता में नगर निगम के स्थायी सशक्त समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर स्वीकृति दी गयी. वहीं, विभिन्न आवश्यक योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया. दशकों से शाम ढ़लते ही अंधेरे में डूब जाने वाले नगर निगम क्षेत्र के तमाम वार्डों की सड़कों, गलियों एवं मुख्य सड़कों को पर्याप्त रोशनी प्रदान करने को लेकर एलइडी लाइटों की खरीददारी करने का अंतिम रूप से निर्णय लिया गया. सिटी मैनेजर अमरजीत कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व में जो सर्वे हुआ था, उसके अनुसार फिलहाल पूरे नगर निगम क्षेत्र में 2500 एलइडी लाइट लगाने के लिये निविदा प्रकाशन कराकर कार्य को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया. वहीं, नौ अन्य योजनाओं को भी स्वीकृति दी गयी.
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अपनी-अपनी योजनाओं पर सहमति प्रदान की. सदस्यों ने ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था करने को लेकर अपनी-अपनी सहमति दी, जिस पर उप-महापौर ने सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर गैस हीटर लगाने का प्रस्ताव दिया, जिस पर नगर आयुक्त एवं सदस्यों के सुझाव के बाद नगर निगम के प्रमुख 25 जगहों पर गैस हीटर लगाने पर सहमति बनी. वहीं, 1000 कंबल की खरीददारी करने का भी निर्णय लिया गया.
— कर्मियों के पारिवारिक पेंशन पर चर्चानगर निगम में कार्यरत कर्मियों के पारिवारिक पेंशन पर चर्चा करते हुए सरकार के निर्देश के आलोक में निर्णय लेने पर सहमति बनी. पूर्व में किए गए निविदाओं में उपस्थिति न होने पर एक बार फिर निविदा करने को लेकर चर्चा हुई. वार्ड संख्या-11 में बने सामुदायिक सह विवाह भवन को लेकर कार्यपालक अभियंता की टीम द्वारा आकलन कर आगामी बोर्ड की बैठक में चर्चा करने पर सहमति बनी.
— छह जगहों पर स्वागत द्वार निर्माण कराने का फैसलाशहर के सौंदर्यकरण एवं सुंदर बनाने के उद्वेश्य से नगर निगम क्षेत्र के छह जगहों पर स्वागत द्वार निर्माण करवाने को लेकर सहमति बनी. इसको लेकर निविदा का अनुमोदन किया गया. सिमरा चौक, कांटा चौक, बरियारपुर चौक, खैरवा चौक व भोरहा चौक पर स्वागत द्वार बनाने की योजना को पारित किया गया. वहीं, टेक्नो फैसलिटी द्वारा उपलब्ध कराए गए मानव बल को वापस लेते हुए दो अन्य कंपनी विशाल प्रोटेक्शन फॉर्स एवं मौर्योंन फैसलिटी को बराबर-बराबर बल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.— राजस्व बढ़ाने के लिये नगर उद्यान की शेष जमीन बनवायी जायेगी दुकानें
सीता कुंज नगर उद्यान के सौंदर्यकरण के बाद शेष बची जमीन पर दुकान बनाकर किरायेदारों को देने का निर्णय लिया गया, ताकि नगर निगम का राजस्व और बढ़ सके. इसको लेकर कार्यपालक अभियंता की टीम द्वारा आकलन कर आगामी बोर्ड की बैठक में चर्चा करने का निर्णय लिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
