किराना व्यवसायी के गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
भिट्ठा थाना क्षेत्र के भिट्ठामोड़ मुख्य चौक पर स्थित किराना व्यवसायी के गोदाम में शनिवार की अहले सुबह शॉट सर्किट से आग लग गयी.
सुरसंड. भिट्ठा थाना क्षेत्र के भिट्ठामोड़ मुख्य चौक पर स्थित किराना व्यवसायी के गोदाम में शनिवार की अहले सुबह शॉट सर्किट से आग लग गयी. अगलगी की घटना श्रीखंडी भिट्ठा वार्ड संख्या तीन निवासी मो मजीद राइन के किराना सामग्री रखे गोदाम में हुई. जिसमें लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. अगलगी की घटना के बाद बगलगीर के दुकानदारों में अफरातफरी मच गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज कुमार अग्निशमन दस्ता की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर समय रहते आग पर काबू पा लिया. तब जाकर बगलगीर के दुकानदार राहत की सांस ली. हालांकि गोदाम में रखे सूखा मिर्च की बोरी में आग लगने से टीम को आग पर काबू पाने के लिए मास्क का उपयोग करना पड़ा. इसी बीच इंडो-नेपाल बॉर्डर भिट्ठामोड़ में तैनात एसएसबी के जवान भी वहां पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित किया. अग्निपीड़ित दुकानदार मजीद राइन ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह शुक्रवार को भी रात्रि नौ बजे वह दुकान बंद कर घर चला गया. सुबह में टहलने गए लोगों की नजर गोदाम से उठ रहे धुएं पर पड़ी. उसके बाद दूरभाष द्वारा दुकानदार को अगलगी की सूचना दी गयी. संवाद प्रेषण तक अग्निपीड़ित द्वारा थाने में आवेदन नहीं दी जा सकी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
