पहले होगी अपील, फिर रिंग बांध पर अतिक्रमण हटाओ अभियान

नगर स्थित बागमती नदी के रिंग बांध को अतिक्रमण से मुक्त कराने को अभियान चलेगा. वहीं, रिंग बांध पर कूड़ा-कचरा का ढ़ेर नहीं लगे एवं बराबर साफ-सुथरा रहे, को लेकर डीएम रिची पांडेय द्वारा दिशा-निर्देश जारी किया गया है.

By VINAY PANDEY | December 6, 2025 6:30 PM

सीतामढ़ी. नगर स्थित बागमती नदी के रिंग बांध को अतिक्रमण से मुक्त कराने को अभियान चलेगा. वहीं, रिंग बांध पर कूड़ा-कचरा का ढ़ेर नहीं लगे एवं बराबर साफ-सुथरा रहे, को लेकर डीएम रिची पांडेय द्वारा दिशा-निर्देश जारी किया गया है. कचरे के ढेर के चलते रिंग बांध पर आमजन को आवागमन में उत्पन्न समस्या का निदान कर जाम से निजात दिलाने के लिए डीएम पांडेय द्वारा उक्त ठोस कदम उठाया जा रहा है.

— अतिक्रमण से आवागमन में परेशानी

जारी पत्र में डीएम ने कहा है कि बागमती प्रमंडल का शहर के तीन तरफ रिंग बांध है, जिससे शहर के विभिन्न पथों से जुड़े हुए है. रिंग बांध से वाहनों व आम लोगों का आवागमन होता है. बांध पर यत्र-तत्र गड्ढे व अतिक्रमण के कारण वाहनों के आवागमन में कठिनाई होती है और दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. बंद पर वाहनों के आवागमन को सुगम बना शहर में जाम की समस्या को काफी कम किया जा सकता है. बांध के आस-पास कचड़ा-कूड़ा आदि फेंक कर गंदगी भी फैलायी जा रही है.

— इन्हें मिला अतिक्रमण हटवाने का जिम्मा

डीएम ने नगर आयुक्त व डीपीआरओ को नगर निगम क्षेत्र में बांध को तीन दिनों के अंदर अतिक्रमण से मुक्त करने, बांध पर कचड़ा नहीं फेकने व इसका अनुपालन नहीं किए जाने पर कार्रवाई किए जाने का ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया है. उक्त अपील के तीन दिनों के बाद नगर आयुक्त पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ रिंग बांध को अतिक्रमण से मुक्त कराने की कार्रवाई करेंगे. उन्हें कचड़ा-कूड़ा की सफाई कराने का भी जिम्मा दिया गया है. बांध के किनारे स्थित मोहल्लों से नियमित कचड़ा का उठाव कराने को कहा गया है.

— भूमि के सीमांकन का भी निर्देश

बागमती प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को रिंग बांध के दोनों किनारे सरकारी भूमि का सीमांकन कराने को कहा गया है. उन्हें व डुमरा सीओ को बांध को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए सहयोग करने का निर्देश दिया गया है. सदर एसडीओ व डीएसपी सदर- 01 को अतिक्रमण हटाने के दौरान विधि-व्यवस्था के लिए पर्याप्त दंडाधिकारियों व पुलिस की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करने को कहा गया है. डीएम ने बुडको के कार्यपालक अभियंता को उक्त रिंग बांध पर पथ का निर्माण व मरम्मत कराकर वाहनों के आवागमन के लिए सुगम बनाने का निर्देश दिया है, ताकि वाहनों का आवागमन सुगमतापूर्वक हो सके ओर शहर में जाम की समस्या को नियंत्रित किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है