320 बोतल सौंफी शराब व टेंपो जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
मद्य निषेध विभाग की टीम ने बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बरहरवा चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान 320 बोतल नेपाली सौंफी शराब व एक टेंपो के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.
पुपरी. मद्य निषेध विभाग की टीम ने बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बरहरवा चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान 320 बोतल नेपाली सौंफी शराब व एक टेंपो के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बनगांव निवासी स्व गगदेव महतो के पुत्र पंकज कुमार एवं सढ़वारा गांव निवासी सुरेंद्र राय के पुत्र बाॅबीदेवल कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में दारोगा नीरज कुमार के आवेदन पर मद्य निषेध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नाबालिग लड़की अगवा, मां ने दर्ज करायी प्राथमिकी पुपरी. थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिक लड़की का अपहरण कर लेने के मामले में अपहृता की मां के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें बिरौली गांव निवासी रोहित कुमार, रितेश कुमार, राकेश कुमार, विजय मुखिया, सिठू कुमार को नामजद आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में बताया गया है कि मेरी लड़की अपने बहन के यहां गयी थी. नामजद व्यक्ति द्वारा मेरी पुत्री को अपहरण कर लिया है. जब मुझे पता चला तो नामजद व्यक्ति के घर गए तो नामजद व्यक्ति द्वारा गाली-गलौज करते हुए विभिन्न तरह से धमकी देने लगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
