सात बोतल नेपाली बियर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
थाने की पुलिस ने बराही टेकना पुल के समीप सात बोतल नेपाली बियर के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है.
परिहार. थाने की पुलिस ने बराही टेकना पुल के समीप सात बोतल नेपाली बियर के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनकी बाइक भी जब्त कर ली है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुरसंड निवासी पंकज कुमार एवं ललित कुमार चौधरी के रूप में हुई है. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस टेकना पुल के समीप वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान पंकज एवं ललित एक ही बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे. पुलिस को देखकर दोनों ने भागने की कोशिश की. लेकिन उसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया. तलाशी के क्रम में सात बोतल नेपाली बीयर बरामद हुआ. जनता दरबार में 32 साल पुराना जमीनी विवाद सुलझा मेजरगंज. अंचल कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में शनिवार को वर्षों से लंबित मामलों पर तेजी से कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने एक दर्जन से अधिक शिकायतों का निपटारा किया. सबसे अहम मामला खैरवा निवासी सुरेश सिंह और उमेश सिंह तथा डुमरी कला निवासी जयेंद्र नारायण सिंह के बीच पिछले 32 वर्षों से लंबित जमीनी विवाद का समाधान रहा. जनता दरबार में उपस्थित सीओ विनीता और थानाध्यक्ष ललित कुमार ने दोनों पक्षों की बात विस्तार से सुनी तथा कागजी तथ्यों की पड़ताल के बाद आपसी सहमति से विवाद का निष्पादन कराया. दोनों पक्षों ने प्रशासन की पहल पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि लंबे समय बाद उन्हें न्याय मिला है. स्थानीय लोगों ने भी सीओ व थानाध्यक्ष की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि जनता दरबार के माध्यम से आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान मिल रहा है. प्रशासन की इस सक्रियता से लोगों में भरोसा बढ़ा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
