खुद खाली कर दें अतिक्रमित जमीन, अन्यथा 15 दिसंबर से होगी कड़ी कार्रवाई

भारत-नेपाल सीमा स्थित हनुमान चौक पर नो-मेंस अतिक्रमण मुक्त को लेकर शनिवार को एसएसबी 51वीं बटालियन के अधिकारियों के साथ अपर समाहर्ता संजीव कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई.

By VINAY PANDEY | December 6, 2025 9:01 PM

सोनबरसा. भारत-नेपाल सीमा स्थित हनुमान चौक पर नो-मेंस अतिक्रमण मुक्त को लेकर शनिवार को एसएसबी 51वीं बटालियन के अधिकारियों के साथ अपर समाहर्ता संजीव कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में नो-मेंस अतिक्रमण मुक्त को लेकर पहले ही 23 अतिक्रमणकारियों को नोटिस तामिला करा चुका है. उसके बाद भी अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण खाली नहीं किया गया, जो खेद का विषय है. पुनः रिमाइंडर कर सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया जा रहा है. रविवार से लाउडस्पीकर से सूचित की जायेगी, ताकि अतिक्रमणकारी खुद अपना घर, खलियान व सामान हटा लें, अन्यथा 15 दिसंबर से अभियान चलाकर अतिक्रमण खाली करवाया जायेगा. इसमें जो भी लागत आएगी, उसे अतिक्रमणकारियों से वसूल की जाएगी. बैठक में एसएसबी 51वीं बटालियन के कमांडेंट संजीव कुमार, एसडीएम सदर आंनद कुमार, डीएसपी सदर-2 सह एएसपी आशीष आंनद, कंपनी कमांडर, सोनबरसा कैंप एसी पवन खराटे, बीडीओ मृत्युजंय कुमार, सीओ अनुपम कुमार, थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, एसएसबी कन्हौली कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर संजय कुमार, सभी हल्का कर्माचारी व अंचल अमीन मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है