पोल से टकराकर बोलेरो गाड़ी क्षतिग्रस्त, छह चोटिल
थाना क्षेत्र के रसलपुर बाजार के पास शुक्रवार की रात करीब 10.30 बजे बिजली के पोल से टकराकर बोलेरो गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी.
बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के रसलपुर बाजार के पास शुक्रवार की रात करीब 10.30 बजे बिजली के पोल से टकराकर बोलेरो गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. इसमें सवार छह लोग आंशिक तौर पर चोटिल हो गये. इस दुर्घटना में हरिवंश दास के घर की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गयी. अनियंत्रित गाड़ी के बैक करने के दरम्यान चंदन मिश्रा के घर पर लगा करकट भी क्षतिग्रस्त हो गया. गाड़ी में सवार लोग मधुबनी से सीतामढ़ी बारात में शामिल होने जा रहे थे. सूचना मिलने पर थाने की पुलिस टीम पहुंचकर जांच किया. वाहन चेकिंग में 12 हजार का ऑनलाइन चालान कटा सुरसंड. एसपी के निर्देश पर भिट्ठा थाने की पुलिस लगातार सघन वाहन जांच अभियान चला रही है. इसी क्रम में शुक्रवार की देर शाम थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में श्रीखंडी भिट्ठा गांव स्थित कंटाही मोड़ के समीप एनएच 227 पर चलाए गए इस अभियान में ट्रिपल लोडिंग, त्रुटिपूर्ण कागजात व बगैर हेलमेट के सफर कर रहे बाइक चालकों का 12 हजार का ऑनलाइन चालान काटा गया. इस अभियान से बाइक चालकों के बीच हड़कंप मचा रहा. छेड़खानी का विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी किया नानपुर. थाना क्षेत्र के सिरसी गांव में पुत्री से छेड़खानी का विरोध करने पर एक व्यक्ति को फाइटर से मारपीट कर जख्मी कर दिया. इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में हरेंद्र राय, राजू राय समेत तीन व्यक्तियों को आरोपित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
