तीन फरार हत्यारोपितों के घरों पर चिपकाया इश्तेहार

भिट्ठा थाने की पुलिस ने शनिवार को फरार तीन हत्यारोपितों के घर पर इश्तेहार चस्पा किया.

By VINAY PANDEY | December 6, 2025 6:23 PM

सुरसंड. भिट्ठा थाने की पुलिस ने शनिवार को फरार तीन हत्यारोपितों के घर पर इश्तेहार चस्पा किया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के सुंदरपुर बनटोलवा गांव निवासी स्व जिनिस राय के पुत्र अनिल राय, स्व भूलूर राय के पुत्र नंदकिशोर राय एवं बाजपट्टी थाना क्षेत्र के निमाही गांव निवासी रामप्रताप राय के पुत्र राजीव कुमार के घर पर ग्रामीणों के समक्ष विधिवत इश्तेहार चस्पा किया गया.

32 बोतल विदेशी शराब व बाइक जब्त, तस्कर फरार

सुरसंड. रात्रि गश्ती पर निकली स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के विररख गांव के समीप एसएच 87 पर नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 32 बोतल विदेशी शराब लदी एक बाइक को जब्त कर लिया. जबकि पुलिस गश्ती वाहन को देखते ही तस्कर अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकला. थानाध्यक्ष लालकिशोर गुप्ता ने बताया कि पुअनि मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में 180 एमएल का 30 बोतल व 750 एमएल का दो बोतल यानी कुल 32 बोतल विदेशी शराब व बीआर 05एएन 7506 नंबर की बाइक को जब्त की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है