शॉर्ट सर्किट से तीन दुकानों में भीषण आग, पांच लाख की क्षति

थानांतर्गत विररख गांव में एसएच 87 के किनारे स्थित शैल पेट्रोलियम के बगल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में तीन दुकान जलकर राख हो गया.

By VINAY PANDEY | March 29, 2025 10:30 PM

सुरसंड. थानांतर्गत विररख गांव में एसएच 87 के किनारे स्थित शैल पेट्रोलियम के बगल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में तीन दुकान जलकर राख हो गया. घटना शनिवार दोपहर की है. इस घटना में तीनों दुकानदार का करीब पांच लाख का सामान जलकर नष्ट हो गया. जानकारी के अनुसार, विररख वार्ड संख्या सात निवासी आशो मंडल के अनन्या स्वीट्स एंड चाट कार्नर नामक नाश्ता दुकान में रखा चीनी, मैदा, बेशन की बोरी, रिफाइन का जार, फ्रीज, काउंटर में रखा मिठाई व 10 हजार नकद समेत एक लाख का सामान, वहीं, बगल में स्थित वार्ड संख्या दो निवासी योगेंद्र पांडेय के शिवम जेनरल स्टोर्स नामक गुमटी में रखा फ्रीज, ठंढा, पंखा, काउंटर, जेनरल स्टोर्स का सामान व पांच हजार नकद जबकि वार्ड संख्या दो निवासी सुरेंद्र पांडेय के हर्षित पान पैलेस एंड जेनरल स्टोर्स नामक दुकान में रखा दो लाख का सामान जलकर राख हो गया. जदयू के प्रदेश सचिव सह ग्रामीण दीपक कुमार पांडेय द्वारा प्रभारी थानाध्यक्ष जमशेद आलम को घटना की सूचना दी गयी. सूचना पर अग्निशमन दस्ता की टीम के साथ प्रशिक्षु पुअनि राजीव कुमार पांडेय व ग्रामीण चौकिदार चुनचुन पासवान ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया. गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, वरना पेट्रोल पंप को भारी नुकसान हो सकता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है