महिला समेत चार व्यक्ति को मारपीट कर जख्मी किया
थाना क्षेत्र के तेम्हुआ गांव में शनिवार को पूर्व के विवाद के कारण हुई मारपीट में दो महिला समेत चार व्यक्ति जख्मी हो गया.
पुपरी. थाना क्षेत्र के तेम्हुआ गांव में शनिवार को पूर्व के विवाद के कारण हुई मारपीट में दो महिला समेत चार व्यक्ति जख्मी हो गया. जख्मी स्थानीय निवासी रुकसाना खातून, जैमूल निशा, मो अशफाक व मो दिल हसनैन को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है. टेंपो पलटने से महिला समेत चार जख्मी, भर्ती पुपरी. पुपरी-नानपुर मुख्य पथ में शनिवार को व्यापार मंडल के समीप एक लडकी को बचाने के क्रम में टेंपो पलट जाने से एक महिला समेत चार व्यक्ति जख्मी हो गये. जख्मी नानपुर थाना क्षेत्र के गगूली निवासी मुर्तुजा अंसारी की पत्नी शहनाज खातुन, शहजाद अंसारी के पुत्र मो अरबाज, बहेरा निवासी अशर्फी महतो के पुत्र रामप्रताप महतो व गयघट निवासी प्रकाश महतो के पुत्र मोहित कुमार को इलाज हेतु स्थानीय लोगों के सहयोग से स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
