सीएसपी संचालक से लूट मामले में एक युवक हिरासत में, पूछताछ जारी

विगत दिनों रीगा और बथनाहा थाना क्षेत्र में दो सीएसपी संचालक से हुई लूट मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पुलिस टीम पूछताछ कर रही है.

By VINAY PANDEY | March 29, 2025 10:34 PM

सीतामढ़ी. विगत दिनों रीगा और बथनाहा थाना क्षेत्र में दो सीएसपी संचालक से हुई लूट मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पुलिस टीम पूछताछ कर रही है. हिरासत में लिया गया युवक राजू कुशवाहा बताया जा रहा है. वह रीगा थाना क्षेत्र के रामनगरा गांव का रहनेवाला है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हिरासत में लिये गये युवक से सघन पूछताछ चल रही है. लूट में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी अमित रंजन ने सदर एसडीपीओ वन राम कृष्णा के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया है. टीम के द्वारा लगातार छापेमारी के दौरान राजू कुशवाहा नामक युवक को पकड़ा गया है. हालांकि पुलिस अधिकारी फिलहाल कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है