सुरसंड : डीएम राजीव रौशन ने अधिकारियों के साथ रविवार को सुरसंड के दर्जनभर पंचायत का भ्रमण कर शौचालय निर्माण की जमीनी हकीकत जानी. उन्होंने करड़बाना, कुम्मा, मरुकी, रधाउर, अमाना, मलाही, पठनपुरा, बनौली, विररख, बघाड़ी, सुरसंड पूर्वी, सुरसंड पश्चिमी व सुरसंड उतरी पंचायत का निरीक्षण किया.
डीएम ने तेरह वार्ड वाले मलाही पंचायत के दस वार्ड को मुखिया गीता देवी की मौजूदगी में ओडीएफ घोषित किया. डीएम ने मुखियों से शौचालय निर्माण नहीं कराने वाले को सुविधाएं बंद करने का निर्देश दिया. आरटीपीएस काउंटर से निर्गत होनेवाले प्रमाण पत्रों पर रोक लगाने का निर्देश बीडीओ व सीओ को दिया.इस दौरान जिला के सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे.