19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमित संसाधन के बीच बड़ी चुनौती

उदासीनता. आग से दो-दो हाथ कर रहा जिले का अग्निशमन विभाग सीतामढ़ी : पछिआ हवा का कहर तेज होते हीं इलाके में अगलगी की घटनाओं में वृद्धि होनी शुरू हो गयी है. पिछले तीन दिनों से रोजाना अगलगी की तीन-चार घटनाएं हो रहीं है. हालत यह है कि गांव से लेकर शहर तक लोग दहशत […]

उदासीनता. आग से दो-दो हाथ कर रहा जिले का अग्निशमन विभाग

सीतामढ़ी : पछिआ हवा का कहर तेज होते हीं इलाके में अगलगी की घटनाओं में वृद्धि होनी शुरू हो गयी है. पिछले तीन दिनों से रोजाना अगलगी की तीन-चार घटनाएं हो रहीं है. हालत यह है कि गांव से लेकर शहर तक लोग दहशत के बीच जी रहे है. आंकड़ों पर गौर करे तो इस साल अब तक अगलगी की कुल 90 घटनाएं हो चुकी है. इसमें सर्वाधिक घटनाएं सीतामढ़ी सदर अनुमंडल क्षेत्र में हुई है. इन घटनाओं में 40.73 लाख की संपत्ति जली है.
38 लाख की आबादी को बचाने का जिम्मा: जिला अग्निशमन विभाग संसाधनों के अभाव का दंश झेल रहा है. सीमित संसाधनों के बीच जिले की तकरीबन 38 लाख की आबादी को आग जैसी आपदा से बचाने की विभाग पर बड़ी जिम्मेदारी है. हालांकि जुगाड़ तकनीक के जरिये हीं सही विभाग इस चुनौती से दो-दो हाथ कर रहा है. वर्तमान में विभाग के पास कुल आठ वाहन है. जिसमें एक खराब पड़ा है. सदर अनुमंडल सीतामढ़ी में 4, बेलसंड व पुपरी में 2-2 समेत कुल आठ अग्निशमन वाहन उपलब्ध है. इनमें एक खराब है. सात के सहारे काम चल रहा है. हैरत की बात यह की बगैर विशेषज्ञ वाहन चालक के हीं दमकल गाड़ियां दौड़ रहीं है.
कुछ दिन पूर्व तक होमगार्ड के जवानों को चालक के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था. लेकिन, होमगार्ड जवानों के हड़ताल पर जाने के बाद से फायर बिग्रेड कर्मी व फायरमैन हीं वाहन चला रहे है. अग्निशमन वाहन को पानी लोड करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. हाइडेंट का अभाव है. पानी लोड करने के लिए सदर अस्पताल स्थित पीएचइडी विभाग के पानी टंकी पर जाना पड़ता है. रात को जब अग्निशमन विभाग की गाड़ी वहां पहुंचती है कर्मी गायब रहते है. लिहाजा वाहन को वहां घंटों रूकना पड़ता है. ऐसे में घटना स्थल तक पहुंचते-पहुंचते काफी देर हो जाती है.
जर्जर भवन में चल रहा कार्यालय
मुख्यालय डुमरा स्थित अग्निशमन विभाग का कार्यालय जर्जर भवन में चल रहा है. यहां कर्मियों के लिए एक भी शौचालय नहीं है. हाल यह हैं कि कर्मियों को शौचालय के लिए खुले में जाना पड़ता है. फर्नीचर का अभाव है. आवश्यक कागजात व सामग्री भी धूल फांक रही है.
बड़ी संख्या में पद खाली
जिले के तीनों अनुमंडल सीतामढ़ी सदर, पुपरी व बेलसंड में फायर स्टेशन है. सदर अनुमंडल में कुल 16 पद सृजित है. इनमें अग्निशमन वाहन चालक के दो पद रिक्त है.
बेलसंड अनुमंडल में 16 में से एक चालक व सिपाही समेत 9 पद रिक्त है. वहीं, बेलसंड में हवलदार, सिपाही, चालक समेत 8 पद रिक्त है.
अग्निशमन में संसाधनों का अभाव
डीजल के लिए पुपरी जाने की विवशता : अग्निशमन विभाग की सबसे बड़ी परेशानी इंधन को लेकर है. चाहे सीतामढ़ी अनुमंडल का इलाका हो या बेलसंड अनुमंडल का इलाका, डीजल के लिए पुपरी जाना पड़ता है. सीतामढ़ी व बेलसंड में पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा उधार डीजल नहीं देने के चलते विभाग को पुपरी के पेट्रोल पंप पर निर्भर रहना पड़ता है. वैसे तो तमाम वाहनों में डीजल रहता है, लेकिन कभी-कभी अगलगी की बढ़ती घटनाओं के दौरान वाहनों को 25 किमी की दूरी तय कर पुपरी जाना पड़ता है. हाल यह हैं कि पुपरी आने-जाने में हीं एक वाहन 20 लीटर डीजल पी जाता है.
फायर स्टेशन की संख्या : 3
कुल दमकल : 8 (एक खराब)
सृजित पदों की संख्या : 48
तैनात कर्मी : 29
वाहन चालकों के सृजित पद: 6
तैनात वाहन चालक : 0
कार्यालय में शौचालय : 0
हाइडेंट की संख्या : 0
जिले में अग्निकांड की घटना: 90 (11 अप्रैल 2017 तक)
अगलगी की घटना पर करे कॉल
शशिकांत शर्मा, सीतामढ़ी सदर 9097970634/ 7485805844
745805845
संजय कुमार, पुपरी अनुमंडल 8809187148/ 7485805848
7485805849
सत्य नारायण सिंह, बेलसंड अनुमंडल 9973277008/ 748505846
485805847
दमकल चालकों का मोबाइल नंबर
सीतामढ़ी सदर 7485805845/ 9199231015
रून्नीसैदपुर थाना 7485805844/ 9122905268
परिहार थाना 99398456316
सोनबरसा थाना 9939569331
पुपरी अनुमंडल 8294372326/ 7485805849
चोरौत ओपी 7547092469/ 7485805848
नानपुर थाना 9546110387
बेलसंड अनुमंडल 8294255077/ 7485805846
सुप्पी ओपी 7485805847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें