बैरगनिया : सीमावर्ती नेपाल के रौतहट जिले के लक्ष्मीपुर बेलविच्छवा में लूट की वारदात को अंजाम देने के दौरान सीतामढ़ी जिले के दो बदमाश आर्म्स के साथ नेपाल पुलिस के हत्थे चढ़ गए. नेपाल पुलिस ने बदमाशों के पास से एक पिस्टल, दो कारतूस व एक बाइक जब्त की है.
Advertisement
नेपाल में पकड़े गये धीरज-विवेक
बैरगनिया : सीमावर्ती नेपाल के रौतहट जिले के लक्ष्मीपुर बेलविच्छवा में लूट की वारदात को अंजाम देने के दौरान सीतामढ़ी जिले के दो बदमाश आर्म्स के साथ नेपाल पुलिस के हत्थे चढ़ गए. नेपाल पुलिस ने बदमाशों के पास से एक पिस्टल, दो कारतूस व एक बाइक जब्त की है. गिरफ्तार बदमाशों में बैरगनिया थाना […]
गिरफ्तार बदमाशों में बैरगनिया थाना क्षेत्र के मुसाचक निवासी धीरज कुमार व सीतामढ़ी नगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी विवेक यादव शामिल है. हालांकि नेपाल पुलिस की कार्रवाई के दौरान बदमाशों का तीसरा साथी भागने में कामयाब रहा. बदमाशों की गिरफ्तारी की सूचना के बाद बैरगनिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने गौर जाकर पूछताछ की. जबकि सीतामढ़ी एसपी हरि प्रसाथ एस ने भी मोबाइल पर रौतहट एसपी यज्ञ विनोद पोखरेल से बात कर अपराधियों की बाबत जानकारी ली. गिरफ्तार धीरज कुमार अंतर्राष्ट्रीय स्तर का अपराधी है. उस पर सीतामढ़ी के अलावा नेपाल के रौतहट जिले में भी कई आपराधिक मामले दर्ज है.
सीतामढ़ी नगर थाना व बैरगनिया थाना में धीरज के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज है. जबकि नेपाल में उसके खिलाफ लूट व आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज है. आर्म्स एक्ट के एक मामले में वह नेपाल में जेल जा चुका है. जबकि बैरगनिया के चौकीदार युगेश्वर पासवान के पुत्र महावीर पासवान की हत्या के मामले में दो साल पूर्व धीरज को बैरगनिया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. धीरज ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में महावीर पासवान की हत्या की थी. इस मामले में हाल ही में वह जमानत पर जेल से निकला था. इसके अलावा पैसों के लेन देन के विवाद में धीरज ने बैरगनिया के व्यवसायी गुड्डू खान पर भी कातिलाना हमला किया था. जबकि नगर थाने के मोहनपुर निवासी विवेक यादव चकमहिला स्टैंड इंचार्ज यह चकमहिला निवासी धर्मेंद्र यादव की हत्या का आरोपित है. वह लंबे समय से फरार चल रहा था. पैसों के विवाद में पिछले साल अप्रैल में उसने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर धर्मेंद्र की हत्या कर दी थी, वहीं शव को खैरवी के पास फेंक दिया था. बताया गया है कि गिरफ्तार धीरज व विवेक अपने एक अन्य साथी के साथ सोमवार की रात नेपाल के रौतहट जिले के लक्ष्मीपुर बेलविच्छवा में लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे.
इस दौरान गश्ती पर निकले इंस्पेक्टर वीरेंद्र पासवान ने नेपाल प्रहरी दल के साथ मिल कर दो बदमाशों को खदेड़ का दबोच लिया. हालांकि बदमाशों का एक साथी भागने में कामयाब रहा. तलाशी के क्रम में गिरफ्तार विवेक व धीरज के पास से पिस्टल तथा कारतूस बरामद किया. गौर के इंस्पेक्टर वीरेंद्र पासवान ने बताया कि तीनों बदमाश लक्ष्मीपुर बेलविच्छवा में एक बाइक सवार को लूटने का प्रयास कर रहे. इसकी मिली सूचना के बाद की गई छापेमारी में दो बदमाश दबोचे गये.
नेपाल के रौतहट जिले के लक्ष्मीपुर बेलविच्छवा में लूट की वारदात को अंजाम देने के दौरान पुलिस ने दबोचा
बदमाशों का तीसरा साथी भागने में रहा कामयाब
एक पिस्टल, दो कारतूस व एक बाइक जब्त
हत्या, लूट व आर्म्स एक्ट के कई मामलों के आरोपित हैं धीरज कुमार व विवेक यादव
अंतरराष्ट्रीय स्तर का अपराधी है धीरज कुमार
शातिर धीरज जा चुका है सीतामढ़ी व नेपाल जेल
स्टैंड इंचार्ज धर्मेंद्र यादव की हत्या में फरार चल रहा था मोहनपुर निवासी विवेक यादव
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement