सीतामढ़ीः बथनाहा के सीओ राम वचन राम को अज्ञात लोग ने मोबाइल पर एसएमएस भेज कर जान से मारने की धमकी दी है. दहशतजदा सीओ श्री राम ने मंगलवार को स्थानीय थाने में जिस मोबाइल नंबर से एसएमएस आया था, उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
सीओ ने बताया है कि सुबह नौ बज कर 28 मिनट पर उनके मोबाइल पर मोबाइल नंबर-7352309630 से एक एसएमएस आया. जिसमें लिखा था कि ‘फोन उठा कर बात कीजिए, आपके जान को खतरा है’. इसके पूर्व 24 जनवरी की रात नौ बजे मोबाइल नंबर-8102744813 से कॉल आया, जिस पर उसने कॉल काट दिया. सात फरवरी को वह जब पटना हाई कोर्ट जा रहे थे, तब भी सुबह आठ बज कर 55 मिनट पर मोबाइल नंबर-7352309630 से कॉल आया जिसे उन्होंने रिसीव किया तो कॉल करनेवाले ने बताया कि ‘बदली हो गया है, बहुत माल कमाये हो’.
इतना सुनते हीं उसने फोन काट दिया और दो घंटा के लिए अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया. पटना से लौटने के क्रम में भी पांच बज कर 11 मिनट पर उसी नंबर से फिर कॉल आया, लेकिन डर से उन्होंने कॉल नहीं रिसीव किया. उसके बाद भी पांच बज कर 19 मिनट, रात के 10 बज कर 55 मिनट, आठ फरवरी की सुबह नौ बज कर 17 मिनट तथा नौ बज कर 28 मिनट पर भी कॉल आने पर उसने रिसीव करना उचित नहीं समझा. इसके बाद हीं उक्त मोबाइल नंबर से एसएमएस भेजा गया है. थानाध्यक्ष नफीस अहमद ने बताया कि पुलिस मामले का अनुसंधान करेगी.