सीतामढ़ी : सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग कई उपाय कर रहा है. बावजूद कुछ स्वास्थ्य कर्मियों के चलते मरीजों के परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसा ही एक मामला शनिवार को डुमरा पीएचसी में देखने को मिला, जहां कुछ पैसों की खातिर एनएमन ने प्रसव पीड़िता को बिना टांका लगाये ही छोड़ कर चली गयी. इस दौरान 13 घंटे तक महिला ब्लीडिंग से बेहाल रही. बाद में दूसरी एएनएम ने 140 रुपये लेने के बाद टांका लगाया.
Advertisement
बिना टांका 13 घंटे तड़पती रही महिला
सीतामढ़ी : सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग कई उपाय कर रहा है. बावजूद कुछ स्वास्थ्य कर्मियों के चलते मरीजों के परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसा ही एक मामला शनिवार को डुमरा पीएचसी में देखने को मिला, जहां कुछ पैसों की खातिर एनएमन ने प्रसव पीड़िता […]
जानकारी के अनुसार, रून्नीसैदपुर प्रखंड के हरिकिशोर राउत की पत्नी सुनीता देवी को शुक्रवार की शाम सात बजे प्रसव के लिए डुमरा पीएचसी में भरती कराया गया. पीड़िता के पिता परमेश्वर राउत ने बताया कि करीब साढ़े सात बजे प्रसव हुआ. इसके बाद एएनएम लीला देवी ने टांका लगाने के लिए दो सौ रुपये की मांग की. गरीबी का हवाला देकर जब सौ रुपये देकर टांका लगाने को कहा गया, तो रुपये फेंक कर चली गयी. इधर, पीड़िता को रात भर ब्लीडिंग होती रही.
इससे परेशान परिजनों ने ड्यूटी पर मौजूद दूसरी एएनएम से कई बार शिकायत की, लेकिन वह देखने तक नहीं आयी. करीब 13 घंटे बाद शनिवार की सुबह दूसरी एएनएम को पीड़िता का हाल बताया गया. उसने टांका लगाने के लिए दो सौ रुपये की मांग की. परिजनों ने दो सौ रुपये नहीं होने का बात कह 140 रुपये देकर टांका लगवाया. परिजनों ने इसकी शिकायत पीएचसी प्रभारी से भी की है.
छोटे काम के लिए भी मांगते हैं पैसा. पीड़िता के पिता ने बताया कि प्रसव के दौरान अस्पताल से एक भी दवा उपलब्ध नहीं करायी गयी. निजी अस्पताल की तरह सभी दवाएं खरीदनी पड़ीं. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात प्रसव से पूर्व चार सौ रुपये की दवाएं व शनिवार को टांका लगाने के Âबाकी पेज 13 पर
बिना टांका 13 घंटे
लिए एक हजार की दवा बाजार से खरीद कर लाये हैं. हमलोग मजदूरी करने वाले लोग हैं. सरकारी अस्पताल में पैसे के अभाव में आते हैं. लेकिन, यहां तो साधारण काम यानी टांका लगाने के लिए भी पैसे की मांग की जाती है.
डुमरा पीएचसी का मामला
एएनएम मांग रही थी दो सौ रुपये
सौ रुपये देने पर फेंक कर चली गयी
परिजनों व आशा की भी एएनएम
ने नहीं सुनी
13 घंटे बहता रहा ब्लड
दूसरी एएनएम ने 140 रुपये लेकर लगाया टांका
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement