समन्वय समिति की बैठक में डीएम ने दिया आदेश
Advertisement
शराब की बिक्री पर पैनी नजर रखें
समन्वय समिति की बैठक में डीएम ने दिया आदेश डुमरा : समाहरणालय में जिला समन्वयक समिति की बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी. हालांकि विशेष रूप से शराबबंदी को शत-प्रतिशत सफल बनाने पर चर्चा की गयी. डीएम राजीव रौशन ने अधिकारियों को शराब की बिक्री पर पैनी नजर रखने का आदेश दिया. सभी […]
डुमरा : समाहरणालय में जिला समन्वयक समिति की बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी. हालांकि विशेष रूप से शराबबंदी को शत-प्रतिशत सफल बनाने पर चर्चा की गयी.
डीएम राजीव रौशन ने अधिकारियों को शराब की बिक्री पर पैनी नजर रखने का आदेश दिया. सभी किसान सलाहकारों को निर्देश दिया गया कि जहां भी खेतों की जुताई होते देखे तो वहां अपने स्तर से जेसीबी मिशन से खुदाई कराकर यह सुनिश्चित हो लेंगे कि खेतों में मिट्टी के अंदर छुपाकर शराब रखा तो नहीं गया है.
बैरगनिया में अधिक मामले : डीएम ने माना कि बैरगनिया थाना क्षेत्र में शराब से संबंधित अधिक मामले सामने आ रहे है. इसे गंभीरता से लेते हुए वहां के बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष को अलर्ट किया गया. उक्त तीनों अधिकारियों को संयुक्त रूप से जिम्मेवारी दी गयी कि शराब के कारोबारियों पर नजर रखे. अगर उक्त क्षेत्र में शराब की बिक्री के मामले आये तो तीनों अधिकारियों को जिम्मेदार मान कार्रवाई की जायेगी.
नशीली दवाओं की जांच करें
बैठक में औषधि निरीक्षक को हर दवा दुकानों में स्टॉक की जांच कर नशीली दवाओं पर नजर रखने का निर्देश दिया गया. शराबबंदी से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा के बाद अन्य योजनाओं की समीक्षा की गयी. इंदिरा आवास योजना की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए डीएम ने एक माह का लक्ष्य निर्धारित करने का निर्देश दिया. 31 अगस्त तक प्रधानमंत्री आवास योजना की कार्रवाई पूरी करने को कहा गया. सभी एसडीओ व सीओ को आरटीपीएस काउंटरों का निरीक्षण करने को कहा गया. डीएम ने डीजल अनुदान मद की राशि का वितरण शीघ्र शुरू कराने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी ए रहमान व एडीएम हरिशंकर राम समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement