सीतामढ़ीः जिला मुख्यालय, डुमरा स्थित प्रधान डाकघर के सहायक पोस्ट मास्टर(मेल) महेंद्र राम पोस्टल ऑर्डर मद के 1 लाख 99 हजार 320 रुपये डकार गये. डाक निरीक्षक ने श्री राम के खिलाफ डुमरा थाना में गबन की बाबत प्राथमिकी दर्ज करायी है. श्री राम रीगा प्रखंड के खैरवा गांव के रहने वाले हैं.
क्या है मामला
डाक निरीक्षक ने डुमरा थाना पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि 28 दिसंबर 13 को डाक अधीक्षक रवींद्र कुमार राय ने इंडियन पोस्टल ऑर्डर के स्टॉक का सत्यापन किया. उस दौरान एक लाख 99 हजार 320 रुपये का पोस्टल ऑर्डर कम पाया गया. इस पर डाक अधीक्षक ने डाक निरीक्षक को श्री राम का स्टेटमेंट लेने को कहा. पूछताछ में श्री राम ने गबन की बात को स्वीकार किया. साथ हीं यह भी कहा कि उनके द्वारा गबन की गयी राशि सात जनवरी 14 को विभाग में जमा करा दी जायेगी. यह बात सहायक पोस्टमास्टर श्री राम ने लिखित तौर पर डाक निरीक्षक को दिया था.
प्राथमिकी के लिए दिये गये आवेदन में श्री राम की उक्त लिखित बातों से भी पुलिस को अवगत कराया गया है. डाक अधीक्षक श्री राय के आदेश के आलोक में डाक निरीक्षक ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.