सीतामढ़ी : आरोग्या फाउंडेशन फॉर हेल्थ प्रोमोशन एंड कम्युनिटी वेस्ड रिहैविलिटेशन के तत्वावधान में रविवार को कान, नाक एवं गला रोगियों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया. नगर के सुरसंड रोड स्थित जेजे हॉस्पिटल परिसर में आयोजित उक्त शिविर में एम्स के इएनटी विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ अमित कुमार ने करीब 40 मरीजों की चिकित्सकीय जांच कर उचित परामर्श दिया. डॉ अमित ने बताया कि कानों की समस्या जैसे कान का बहना,
कम सुनना को नजरअंदाज न करें. साथ ही जन्मजात बच्चों में भी हियरिंग स्क्रिनिंग की आवश्यकता बताया ताकि समय रहते जन्मजात बहरेपन का निदान हो सके. डॉ कुमार ने शिविर में खास कर एलर्जिक राइनाईअिस, कान का बहना, नाक में मस्सा होना एवं नाक से खून आने जैसी समस्याओं से ग्रसित मरीजों को विशेष सलाह दी. आरोग्या फाउंडेशन के सचिव डॉ राजेश कुमार सुमन ने बताया कि अब प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को इएनटी शिविर का आयोजन जेजे हॉस्पिटल में किया जायेगा ताकि जिले के इएनटी रोगियों को महानगर स्तरीय सुविधा मिल सके.
मालूम हो कि आरोग्या फाउंडेशन पूर्व में भी हियरिंग स्क्रिनिंग शिविर का आयोजन करती रही है. मौके पर प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ आलोक कुमार सिंह, डॉ(कैप्टन) रामप्रवेश सिंह, डॉ राजन पांडेय, डॉ सुभाष कुमार, श्रीनिवास ठाकुर, अमरेश कुमार सिन्हा, आशीष कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.