मवि कोकना के आठ बच्चे मेधा छात्रवृत्ति को चयनित
Advertisement
आरोपित सेविकाएं डुमरा ग्रामीण क्षेत्र की
मवि कोकना के आठ बच्चे मेधा छात्रवृत्ति को चयनित सीतामढ़ी : डुमरा प्रखंड अंतर्गत मवि कोकना के वर्ग आठ के आठ छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृति परीक्षा-2016 के लिए चयनित किया गया है. स्कूल के प्रधानाध्यापक श्याम किशोर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि मेधा छात्रवृति परीक्षा-2016 के लिए जिन छात्र-छात्राओं […]
सीतामढ़ी : डुमरा प्रखंड अंतर्गत मवि कोकना के वर्ग आठ के आठ छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृति परीक्षा-2016 के लिए चयनित किया गया है. स्कूल के प्रधानाध्यापक श्याम किशोर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि मेधा छात्रवृति परीक्षा-2016 के लिए जिन छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया है, उनमें क्रमश: आकाश कुमार प्रथम, आकाश कुमार द्वितीय, एलिस राज, प्रिंस राज, रुब्बी कुमारी, रेणु कुमारी, सीमा कुमारी व सविता कुमारी का नाम शामिल है.
गौरतलब है कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर, परंतु मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृति योजना के तहत वर्ग आठ में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को चयन के बाद कक्षा-9 से बारहवीं तक की पढ़ाई के लिए प्रति वर्ष छ: हजार रूपये की दर से छात्रवृति प्रदान की जाएगी. बच्चों के कठिन परिश्रम से यह सफलता प्राप्त हुई है.
इनकी तैयारी में एमएससी, एमए, बीएड, यूजीसी नेट उतीर्ण स्नातक प्रशिक्षित विज्ञान शिक्षक पंकज कुमार ब्याहुत ने अहम योगदान दिया है. बच्चों की इस उपलब्धि पर प्रधानाध्यापक श्री किशोर, शिक्षक दिनेश प्रसाद साह, चंदा कुमारी गुप्ता, प्रदीप कुमार, अनिल कुमार चौधरी, राज कुमार व समन्वयक आमोद कुमार मधुकर ने हर्ष जताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement