सीतामढ़ीः जिला मुख्यालय, डुमरा स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय में शुक्रवार को प्रधानाध्यापक योगेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में पोशाक राशि वितरण किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष इंद्रराणी देवी मौजूद थी.
बच्चों के बीच राशि का वितरण करते हुए जिप अध्यक्ष ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बच्चों के विकास से देश का विकास संभव है. बच्चों को सरकार की योजनाओं को लाभ अवश्य उठानी चाहिए लेकिन पढ़ाई में कोताही भी नहीं करना चाहिए. कहा, बच्चों को निश्चित रूप से साफ-सफाई के साथ पोशाक में प्रतिदिन विद्यालय आना चाहिए और इस पर शिक्षकों को भी ध्यान होना चाहिए.
प्रधानाध्यापक श्री चौधरी ने बताया कि कक्षा एक से पांच तक के कुल 57 में से 32 व पांच से आठ तक के कुल 103 में से 47 छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक राशि का वितरण किया जाना है. मौके पर जिप रामनरेश साह, सुरेंद्र पासवान, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष निरश ठाकुर, समाजसेवी लालबाबू प्रसाद यादव, राम नारायण राय, विजय कुमार, राकेश कुमार, विद्यालय के शिक्षक मीना कुमारी सिन्हा, सिंधु कुमारी, आशा कुमारी, अहमदी बेगम, सुनीता कुमारी व कमरजबी खातून मौजूद थी.