9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिसमस की धूम, शांता क्लॉज ने बांटी टॉफियां

क्रिसमस की धूम, शांता क्लॉज ने बांटी टॉफियां फोटो-26 बच्चों से हाथ मिलाते शांता क्लॉज, 27 क्रिसमस ट्री, 28 केक काटते विधायक व अन्य, 29 तलखापुर चर्च में प्रार्थना करते बालक व बालिकाएं, 30 सजा चरनी गोशाला– रात 12 बजते हीं बजी घंटी व कैरॉल की धुन– शांता क्लॉज शहर में बना आकर्षण का केंद्र– […]

क्रिसमस की धूम, शांता क्लॉज ने बांटी टॉफियां फोटो-26 बच्चों से हाथ मिलाते शांता क्लॉज, 27 क्रिसमस ट्री, 28 केक काटते विधायक व अन्य, 29 तलखापुर चर्च में प्रार्थना करते बालक व बालिकाएं, 30 सजा चरनी गोशाला– रात 12 बजते हीं बजी घंटी व कैरॉल की धुन– शांता क्लॉज शहर में बना आकर्षण का केंद्र– फादर हेनरी डिसूजा ने पढ़ा प्रभु यीशु का संदेशसीतामढ़ी/डुमरा : डुमरा के तलखापुर स्थित चर्च में गुरुवार की रात 12 बजते हीं घंटी व कैरॉल की धुन बजने लगी. शुक्रवार को शहर में क्रिसमस की धूम रही. खास कर बच्चों को शांता क्लॉज खूब लुभा रहा था. शहर की गली मुहल्लों में शांता क्लॉज घूम-घूम कर बच्चों के बीच टॉफियां बांटी. देर रात ईसाई धर्मावलंबियों के साथ अन्य धर्म के लोग भी खुशियों में शरीक हुए. फादर हेनरी डिसूजा ने विशेष प्रार्थना सभा में प्रभु यीशु का संदेश पढ़ते हुए कहा कि शांति, क्षमा, दया व एकता के साथ भाईचारे का संदेश देनेवाले प्रभु यीशु के जीवन दर्शन ने देश दुनिया को नयी रौशनी दी थी. उन्होंने बलिदान पूजा का भी अनुष्ठान संपन्न कराया. शुक्रवार की सुबह से हीं चर्च को आम लोगों के लिए खोल दिया गया था. जहां लोग चर्च परिसर में बनायी गयी चरनी गोशाला का दर्शन कर कैंडल जला कर प्रार्थना किया. फादर डिसूजा ने बताया कि लोग अपने पाप को स्वीकार करने के लिए उनके समक्ष आते हैं. यहां लोग खुद को सर्मपण कर देते हैं कि वह हमें पाप से मुक्त करें व नयी जीवन प्रदान करें. बताते चले कि ईसा मसीह ने ईसाई धर्म का प्रचार किया. उन्होंने हीं ईसाई धर्म को चलाया, इसलिए उनके जन्मदिन 25 दिसंबर को यह पर्व मनाया जाता है. — चर्च के बाहर मेला जैसा माहौलतलखापुर स्थित चर्च में सुबह से हीं लोगों का आवागमन शुरू हो गया. एहतियात के तौर पर प्रशासनिक स्तर से पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. आनेवाले लोग कैंडल लेकर चर्च में जाते व कैंडल जला कर प्रभु के समक्ष प्रार्थना करते थे. इसको लेकर चर्च के बाहर मेला जैसा माहौल था. — क्रिसमस ट्री से सजा केक पार्लरक्रिसमस को लेकर नगर के बेकरी व केक की प्रतिष्ठानों को क्रिसमस ट्री से आकर्षक ढंग से सजाया गया था. गुदरी रोड स्थित सेलिब्रेशन, मेन रोड स्थित कूल एंड कैफे बेकरी व आइसक्रीम पार्लर के बाहर शांता क्लॉज खास आकर्षण था. वहां आनेवाले बच्चों को टॉफियां व गिफ्ट पैक दिया जा रहा था. कूल एंड कैफे के संचालक आशुतोष कुमार ने बताया कि क्रिसमस को देखते हुए बच्चों के लिए खास केक और पेस्टीज तैयार किया गया है. इसके अलावा टॉफियों का भी खास रेंज इस बार लगाया गया है. — स्कूलों में बच्चों ने मनाया क्रिसमसउधर नगर के अलग-अलग स्कूलों में भी बच्चों के बीच क्रिसमस मनाया गया. फुलवारी द किड्स होम, टाइनी टॉटस स्कूल में बच्चों के बीच केक और चॉकलेट बांटे गये. शहर के कोट बाजार स्थित हेब्रोन चर्च के द्वारा हेब्रोन इंगलिश स्कूल में धूमधाम से क्रिसमस मनाया गया. मुख्य अतिथि के रुप में विधायक सुनील कुमार कुशवाहा, डुमरा बीडीओ संजय कुमार सिन्हा एवं वार्ड पार्षद धनंजय कुमार मौजूद थे. इस अवसर पर अतिथियों ने केक काट कर प्रभु ईसा मसीह के जीवन और बलिदान पर विस्तार से प्रकाश डाला. सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रा खुशी मुस्कान, मीना, पल्लवी, कोमल, छात्र शिवराज, मोनू, विशाल एवं कर्ण अर्जुन ने गायन प्रस्तुत किया. मौके पर प्राचार्य फादर टीजे जोश, संतोष मिश्रा, शिक्षक एन टुड्डु, राहुल कुमार, गौतम कुमार, सादमा जोश, पिंकी कुमारी, अनु कुमारी, मधु देवी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें