9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिचौलियों से बचे और नाम बतायें : बीडीओ

बिचौलियों से बचे और नाम बतायें : बीडीओ फोटो नंबर-16 प्रखंड कार्यालय परिहारजनता दरबार में लोगों से बीडीओ ने की अपील प्रतिनिधि, परिहार. प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को बीडीओ निरंजन कुमार द्वारा जनता दरबार लगाया गया. इस दौरान लोगों की शिकायतों व समस्याओं को सुनने के साथ ही बीडीओ ने अपील की कि बिचौलियों से […]

बिचौलियों से बचे और नाम बतायें : बीडीओ फोटो नंबर-16 प्रखंड कार्यालय परिहारजनता दरबार में लोगों से बीडीओ ने की अपील प्रतिनिधि, परिहार. प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को बीडीओ निरंजन कुमार द्वारा जनता दरबार लगाया गया. इस दौरान लोगों की शिकायतों व समस्याओं को सुनने के साथ ही बीडीओ ने अपील की कि बिचौलियों से बचे और अगर कोई बिचौलिया किसी काम के लिए पैसे का डिमांड करता है तो सीधे उन्हें सूचना दें. वे उक्त बिचौलिया पर कार्रवाई करेंगे. राजस्व कर्मी को फटकार जमीन का रसीद नहीं काटने की शिकायत पर बीडीओ ने एक राजस्व कर्मी को कड़ी फटकार लगायी. जनता दरबार में आरटीपीएस से संबंधित 225 व इंदिरा आवास के 25 आवेदन प्राप्त हुए. दाखिल-खारिज के लिए भी आवेदन प्राप्त हुए. एकडंडी गांव के रेजाउल्लाह ने बीडीओ से शिकायत की कि वर्ष 2010 में प्रखंड के 10 डीलरों द्वारा बाढ़ राहत मद में खाद्यान्न का उठाव किया गया था, जिसका हिसाब अब तक नहीं दिया गया है. यह भी बताया कि 2002 से 2007 के बीच काम के बदले अनाज योजना के तहत खाद्यान्न का उठाव कर डीलर बाद में न तो खाद्यान्न जमा किये और न ही पैसा. बीडीओ ने आवास सहायकों को नियमित रूप से पंचायत में रहने का आदेश दिया. सुरसंड में कम लोग आये सुरसंड. प्रखंड कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया. बीडीओ पीके दीक्षित के छुट्टी पर रहने व व्यापक प्रचार-प्रसार के अभाव में जनता दरबार में कम लोग दिखे. प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी एसएन साह ने बताया कि मात्र दो आवेदन प्राप्त हुए हैं. एक जमीन की मापी का तो दूसरा इंदिरा आवास की दूसरी किस्त के भुगतान का. पर्यवेक्षिका मेनका कुमारी को 15 दिनों के अंदर इंदिरा आवास की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है. मौके पर सीओ सुधांशु शेखर, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विकास कुमार, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी सुभाष प्रसाद, सहायक अवर निरीक्षक सदानंद यादव व प्रधान लिपिक रामकेवल दास समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें