बदतर व्यवस्था के विरोध में स्कूल में हंगामा — डीएम के आदेश पर जांच को पहुंचे डीइओ — जांच में ग्रामीणों का आरोप पाया गया सच — बगैर सूचना के गायब मिले प्रधान शिक्षक सोनबरसा : प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पटेलनगर की बदतर व्यवस्था के विरोध में ग्रामीणों ने शुक्रवार को स्कूल में जम कर हंगामा किया. ग्रामीण धरना पर बैठ गये और कहने लगे कि व्यवस्था में सुधार के लिए ठोस कार्रवाई व प्रधान शिक्षक पर कार्रवाई होने तक धरना जारी रखेंगे. — ग्रामीणों का गंभीर आरोप ग्रामीण तरुण कुमार महतो, अजय पटेल, राकेश साह, राजीव साह, अरुण कुमार, विपिन पटेल व धीरेंद्र पटेल आदि का कहना था कि भवन बनाने के लिए वर्षों पूर्व चार लाख रुपया मिला था. भवन अब तक अधूरा है. पैसा रहने के बावजूद डेस्क व बेंच नहीं बनवाया गया है. बच्चों को शौचालय का उपयोग नहीं करने दिया जाता है. उसमें ताला लगा रहता है. शिक्षक समय पर नहीं आते हैं. एक शिक्षक संजय रजक चार वर्ष से प्रखंड कार्यालय में प्रतिनियुक्त हैं. सरकार काफी पूर्व शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति रद्द करने का आदेश दिया था. यहां डीइओ व बीइओ की मिलीभगत से शिक्षकों की चांदी है और वे बच्चों को पढ़ने के बजाय प्रतिनियुक्ति पर हैं. — प्रधान शिक्षक का वेतन बंद ग्रामीणों ने दूरभाष पर डीएम, डीइओ व डीपीओ को स्कूल की बदतर व्यवस्था की जानकारी दी. डीएम के आदेश पर डीइओ जय प्रकाश शर्मा, डीइओ कामेश्वर पासवान व एमडीएम प्रभारी विवेक कुमार स्कूल में पहुंचे. जांच में पाया गया कि प्रधान रामाशीष पासवान बिना आवेदन के हीं छुट्टी पर चले गये हैं. डीइओ ने बीइओ को प्रधान के वेतन पर रोक लगाने व विभागीय कार्रवाई के लिए रिपोर्ट करने को कहा. — शिक्षक की प्रतिनियुक्ति रद्द डीइओ ने शिक्षक संजय रजक की प्रतिनियुक्ति रद्द कर दी. बताया कि 60 हजार राशि पड़ी हुई है और अब तक डेस्क व बेंच नहीं बनवाया गया है. भवन बनाने व प्लास्टर के लिए क्रमश: तीन लाख व एक लाख रुपये आवंटित है. बावजूद कार्य अब तक लंबित है. किचेन शेड भी नहीं बना है. इन तमाम बिंदुओं पर बीइओ को शीघ्र जांच कर रिपोर्ट करने को कहा गया. — यहां पढ़ाई भगवान भरोसे जांच के दौरान डीइओ श्री शर्मा ने शिक्षकों की जम कर क्लास ली. पूछा कि बच्चे को कैसे पढ़ाते हैं. पठन-पाठन के लिए कौन सी तैयारी किये हुए हैं. डीइओ के इस तरह के तीखे एक भी सवाल का जवाब शिक्षक नहीं दे पाये. यहां की व्यवस्था से ग्रामीणों से अधिक क्षुब्ध डीइओ नजर आये. संभवत: यही कारण है कि डीइओ के मुंह से यह निकल गया कि यहां बच्चों की पढ़ाई भगवान भरोसे है. — वरीय शिक्षक रहेंगे प्रधान जांच में हर एक बात चौंकाने वाली थी. पता चला कि 29 दिसंबर 12 से हीं यहां वरीय शिक्षक के रूप में उपेंद्र कुमार हैं, लेकिन उन्हें प्रधान का प्रभार नहीं दिया गया है. डीइओ श्री शर्मा ने इसे गंभीरता से लिया और बीइओ को शीघ्र शिक्षक उपेंद्र कुमार को प्रधान का प्रभार दिलाने का निर्देश दिया. समाचार लिखे जाने तक जांच चल रही थी.
BREAKING NEWS
बदतर व्यवस्था के विरोध में स्कूल में हंगामा
बदतर व्यवस्था के विरोध में स्कूल में हंगामा — डीएम के आदेश पर जांच को पहुंचे डीइओ — जांच में ग्रामीणों का आरोप पाया गया सच — बगैर सूचना के गायब मिले प्रधान शिक्षक सोनबरसा : प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पटेलनगर की बदतर व्यवस्था के विरोध में ग्रामीणों ने शुक्रवार को स्कूल में जम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement