बच्चों ने कहा, पटाखों की जगह खरीदेंगे मिठाईफोटो नंबर 3 से 11 तक खड़का गांव के स्कूली बच्चे बोखड़ा : प्रकाश का पर्व दीवाली को खुशी पूर्वक मनाने को लेकर शहरों में रहने वाले लोग गांव की ओर मुखातिब होने लगे हैं. दीवाली मनाने की उनकी विशेष तैयारियां चल रही है. घर-आंगन की सफाई करायी जा रही है, पर उनके साथ आये छोटे-छोटे बच्चों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. ये बच्चे पर्व मनाने को लेकर हवाई किले बना रहे हैं. इनकी बातों से लगता है कि वास्तव में दीवाली का त्योहार इन्हीं लोगों के लिए है. — नहीं फोड़ेंगे पटाखें प्रखंड के खड़का गांव में इन दिनों दर्जनों ऐसे बच्चे अपने अभिभावकों के साथ त्योहार मनाने गांव पर आये हैं जो विभिन्न शहरों के विभिन्न स्कूलों में पढ़ते हैं, पर उनकी बातों से लगा कि उन स्कूलों में भी प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाने की बात बच्चों से कही गयी है. इस संबंध में वर्ग तीन से सात तक के बच्चे उज्ज्वल, आयुष, अन्नू, प्रिया, दिया, रोहन, साक्षी, आर्यन व रौनक समेत अन्य ने बताया कि उनके स्कूल में शिक्षकों द्वारा बताया गया कि पटाखा फोड़ने से पर्यावरण प्रदूषित होता है. इसका बूरा प्रभाव लोगों के आंख व कानों पर पड़ता है. पटाखें फोड़ते वक्त हाथ जलने की संभावना रहती है. जब पटाखें फोड़ने से इतनी सारी परेशानी हो सकती है तो वे ऐसा क्यों करेंगे. उनलोगों ने यह निश्चय कर लिया है कि पटाखों की जगह मिठाइयां खरीद कर खुद खायेंगे और अपने साथियों को खिला कर खुशी मनायेंगे.
BREAKING NEWS
बच्चों ने कहा, पटाखों की जगह खरीदेंगे मिठाई
बच्चों ने कहा, पटाखों की जगह खरीदेंगे मिठाईफोटो नंबर 3 से 11 तक खड़का गांव के स्कूली बच्चे बोखड़ा : प्रकाश का पर्व दीवाली को खुशी पूर्वक मनाने को लेकर शहरों में रहने वाले लोग गांव की ओर मुखातिब होने लगे हैं. दीवाली मनाने की उनकी विशेष तैयारियां चल रही है. घर-आंगन की सफाई करायी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement