नौ घंटे बाद भी नहीं आये चिकित्सक फोटो नंबर- 12 पीएचसी, बोखड़ा, 13 प्रसव पीड़िता. बोखड़ा. स्थानीय पीएचसी में संसाधनों के अभाव में स्थिति दिन व दिन बदतर होती जा रही है. इस कारण मरीजों को समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है. स्थानीय लोगों ने कई बार इस संबंध में विभागीय अधिकारियों से अवगत कराया है लेकिन विभाग की ओर से कोई संज्ञान नहीं लिया गया है. 12:30 तक चिकित्सक नदारद प्रभात खबर ने शनिवार को 12:30 बजे पीएचसी का जायजा लिया. अधिकांश जगह ताले लटक रहे थे. एएनएम सावित्री कुमारी व गार्ड शुभनारायण पांडेय मौजूद दिखे. नया टोल की रूबी देवी व सतेर की देवी प्रसव पीड़िता सुबह छह बजे व तीन बजे ही पीएचसी पहुंची. दोनों पीड़िता के अलावा उसके परिजनों ने बताया कि यहां आये कई घंटे हो गये, अब तक चिकित्सक नहीं आये हैं. दवा का भी अभाव है. सवाल-जवाब करने पर एएनएम द्वारा बाहर से दवा खरीद कर लाने की बात कही जाती है. गार्ड श्री पांडेय ने बताया कि बंदी का दिन है. वैसे इमरजेंसी खुलना चाहिए. डॉ राजीव रत्न की ड्यूटी है. वे खाना खाने गये हैं. कहते हैं अधिकारी स्वास्थ्य प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि छुट्टी के चलते आउट डोर बंद है. इन डोर में डॉ राजीव रत्न की ड्यूटी है. जानकारी लेकर विशेष बात बतायी जा सकती है. पीएचसी प्रभारी डॉ एजाज अहमद ने बताया कि खाना खाने आये हुए हैं. पीएचसी में तुरंत पहुंच रहे हैं.
BREAKING NEWS
नौ घंटे बाद भी नहीं आये चिकत्सिक
नौ घंटे बाद भी नहीं आये चिकित्सक फोटो नंबर- 12 पीएचसी, बोखड़ा, 13 प्रसव पीड़िता. बोखड़ा. स्थानीय पीएचसी में संसाधनों के अभाव में स्थिति दिन व दिन बदतर होती जा रही है. इस कारण मरीजों को समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है. स्थानीय लोगों ने कई बार इस संबंध में विभागीय अधिकारियों से अवगत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement