मारपीट में दंपति समेत तीन जख्मी
सीतामढ़ी : रीगा थाना क्षेत्र के चोटाही गांव में जमीन बंटवारा विवाद में दंपति समेत तीन लोगों को लाठी-डंडा व धारदार हथियार से प्रहार कर जख्मी कर दिया. घायल दंपति नवीन कुमार राय, रिंकू देवी व सिनेही देवी को स्थानीय पीएचसी में भरती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सिनेही देवी को गंभीर हालात में बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
बताया गया है कि सिनेही देवी को सदर अस्पताल से एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही थी. जख्मी ने पुलिस को बताया कि बगलगीर संजय राय व जय कुमार राय समेत 10-12 लोगों ने घर पर हमला बोल दिया व धारदार हथियार से ताबड़तोड़ प्रहार कर जख्मी कर दिया. वहीं लूटपाट कर हजारों मूल्य का सामान ले जाने का आरोप लगाया.