23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट में भ्रष्टाचार की जांच निगरानी से हो

फोटो नंबर-7 व 8 दोनों संघों के अधिवक्ता — मांग को हाइ कोर्ट कर चुका है खारिज — न्यायिक कार्य से अलग रहे अधिवक्ता डुमरा कोर्ट : निचली अदालतों में भ्रष्टाचार की निगरानी से जांच कराने की मांग को लेकर स्थानीय दोनों संघों के अधिवक्ता बुधवार को न्यायिक कार्यों से अलग रहे. बिहार स्टेट बार […]

फोटो नंबर-7 व 8 दोनों संघों के अधिवक्ता — मांग को हाइ कोर्ट कर चुका है खारिज — न्यायिक कार्य से अलग रहे अधिवक्ता डुमरा कोर्ट : निचली अदालतों में भ्रष्टाचार की निगरानी से जांच कराने की मांग को लेकर स्थानीय दोनों संघों के अधिवक्ता बुधवार को न्यायिक कार्यों से अलग रहे. बिहार स्टेट बार काउंसिल के आह्वान पर जिला बार एसोसिएशन व जिला अधिवक्ता संघ ने संयुक्त रूप से न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया. बता दें कि कथित भ्रष्टाचार की निगरानी से जांच कराने की मांग को हाइ कोर्ट खारिज कर चुका है. — भ्रष्टाचार पर चिंता व्यक्त जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अखिलेंद्र नाथ वर्मा ने न्यायालयों में भ्रष्टाचार पर चिंता व्यक्त की और इस पर अंकुश लगाने के लिए कोर्ट को निगरानी जांच के दायरे में लाये जाने की मांग की. वरीय अधिवक्ता नरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जिला जज की अध्यक्षता में निगरानी समिति कार्यरत है. समिति का दायरा बढ़ाया जाना चाहिए. अधिवक्ता अभिमन्यु कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कोर्ट में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिवक्ताओं का यह पहला आंदोलन है. मौके पर सचिव बाबू नंदन प्रसाद, वरीय अधिवक्ता केएन शर्मा, खुशनंदन पांडेय, गिरिजा वर्मा, नंदकिशोर श्रीवास्तव, संजीव कुमार सिन्हा, सुबोध कुमार, सिया रघुनंदन शरण, अशोक कुमार, हसमत अली, संजय कुमार, रिजवी अनवर व हरिश्चंद्र कुमार समेत अन्य मौजूद थे. इधर, जिला बार एसोसिएशन ने अधिवक्ताओं की संपन्न बैठक में न्यायिक कार्य से अलग रहने के आंदोलन को सफल बनाने के लिए संघ के सचिव आशुतोष कुमार वर्मा ने सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया. मौके पर अध्यक्ष जयदेव झा, राजकिशोर सिंह, नसरूद्दीन खां, मिथिलेश कुमार यादव, दया शंकर, राघवेंद्र प्रियदर्शी, अजीत कुमार सिंह व विष्णुदेव शुक्ला समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें