22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिता को प्रताड़ना मामले में पुत्र पर शिकंजा

— सदर एसडीओ ने की मामले की सुनवाई — रीगा के उफरौलिया टोला का है मामला सीतामढ़ी : पिता को प्रताडि़त करने के मामले में सदर एसडीओ संजीव कुमार ने रामएकबाल महतो पर शिकंजा कस दिया है. उसे अपने पिता सुरेश महतो को हर संभव मदद करने को कहा गया है. बता दें कि सुरेश […]

— सदर एसडीओ ने की मामले की सुनवाई — रीगा के उफरौलिया टोला का है मामला सीतामढ़ी : पिता को प्रताडि़त करने के मामले में सदर एसडीओ संजीव कुमार ने रामएकबाल महतो पर शिकंजा कस दिया है. उसे अपने पिता सुरेश महतो को हर संभव मदद करने को कहा गया है. बता दें कि सुरेश महतो की शिकायत पर सदर एसडीओ श्री कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में पिता-पुत्र के साथ ही मुखिया प्रतिनिधि पंकज आनंद उर्फ अंशु के समक्ष मामले की सुनवाई की. पुत्र राम एकबाल का कहना था कि वह अपने पिता को हर संभव मदद करता है. — हर माह हजार रुपया दे एसडीओ ने राम एकबाल को हर माह अपने पिता के खाता में हजार रुपये डालने एवं खाना-पीना भी देने को कहा. मारपीट नहीं करने की हिदायत दी गयी. एसडीओ ने अपने कार्यालय के कर्मी ललन पासवान को बीच-बीच में उफरौलिया जाकर सुरेश महतो की सुविधा की खोज-खबर लेकर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया. — जा सकती है नौकरी भी एसडीओ ने सरकारी सेवक पुत्र राम एकबाल महतो को चेतावनी दिया कि वे उसके वेतन से 30 फीसदी की कटौती कर पिता सुरेश महतो को दे सकते हैं. यहां तक कि इस मामले में उसकी नौकरी भी जा सकती है, पर वे फिलहाल यह कार्रवाई नहीं करेंगे. अब अगर पिता को प्रताडि़त करने की शिकायत मिली तो उक्त दोनों कार्रवाई की जायेगी. जेल भी भेजा जा सकता है. राम एकबाल से एकरारनामा बनवाया गया. जिस पर दोनों पिता-पुत्र के साथ ही मुखिया प्रतिनिधि ने भी हस्ताक्षर किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें