शिवहर : प्रखंड के दोस्तियां गांव के लोगों ने शनिवार को बेलवा-पिपराही पथ को जाम कर हंगामा किया. लोग सड़क पर टायर जला कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. घंटों यातायात बाधित रहा. यात्रियों को आने-जाने में काफी परेशानी हुई. बता दें कि बिजली के करंट से एक महिला को जख्मी होने पर आक्रोशित हो लोगों ने विभाग के खिलाफ सड़क जाम किया था. — क्या है मामला बताया गया है कि 19 मार्च को गांव के हरिश्चंद्र साह की 30 वर्षीया पत्नी किरण देवी बिजली करंट से जख्मी हो गयी थी. पोल के अभाव में बिजली का तार बांस के सहारे लटका हुआ था. इसी कारण घटना घटी. इससे ग्रामीणों में आक्रोश था. इधर, पीडि़ता का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. इलाज के बाद उसे घर पर लाया गया. उसकी हालत देखते हीं लोगों का आक्रोश बढ़ गया और ग्रामीण सड़क जाम कर दिये. लोग बांस की जगह पोल लगाने की मांग कर रहे थे. विशेष आक्रोश विद्युत कनीय अभियंता के प्रति था. सूचना मिलते ही विद्युत सहायक अभियंता प्रशांत कुमार मौके पर पहुंचे. पोल गाड़ने व विद्युत संबंधित अन्य समस्याओं के निदान का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया.
BREAKING NEWS
करंट से महिला जख्मी, सड़क जाम
शिवहर : प्रखंड के दोस्तियां गांव के लोगों ने शनिवार को बेलवा-पिपराही पथ को जाम कर हंगामा किया. लोग सड़क पर टायर जला कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. घंटों यातायात बाधित रहा. यात्रियों को आने-जाने में काफी परेशानी हुई. बता दें कि बिजली के करंट से एक महिला को जख्मी होने पर आक्रोशित हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement