Advertisement
तीन घरों में लगी आग, नकद 25 हजार राख
परसौनी : प्रखंड की डेमा पंचायत के मुसहरी गांव के दलित टोला में रविवार की देर रात एक घर में आग लग गयी. जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाये तब तक आग ने दो अन्य घरों को अपने आगोश में ले लिया. ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका. […]
परसौनी : प्रखंड की डेमा पंचायत के मुसहरी गांव के दलित टोला में रविवार की देर रात एक घर में आग लग गयी. जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाये तब तक आग ने दो अन्य घरों को अपने आगोश में ले लिया. ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
इस अगिA कांड से गांव के किशुन पासवान, बबन पासवान व ललन पासवान प्रभावित हुए हैं. तीनों का घर जलने के साथ ही तीन भैंस, आठ बकरी, कपड़ा व आनाज के अलावा नगद 25 हजार जल गये. घटना के बाद मानो तीनों परिवार सड़क पर आ गया है. काफी मेहनत कर व वर्षो की कमाई से बनाये गये घर देखते ही देखते खाक में बदल गया. उक्त तीनों परिवार के सभी सदस्य अब दाने-दाने को मोहताज हो गये है.
त्नशादी का सामान खाक : गांव के बबन पासवान की पुत्री की शादी होने वाली है. इसके लिए बहुत सा समान खरीद कर घर में रखा हुआ था जो आग की भेंट चढ़ गया. परिवार में हाहाकार मच गया है. पूर्व से ही आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण बबन को घर बनाने के साथ ही पुत्री की शादी अब कैसे होगी, की चिंता सताने लगी है. सीओ उपेंद्र प्रसाद ने मौका का जायजा लिया है और तीनों पीड़ितों को सरकारी सहायता देने का आश्वासन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement