Advertisement
बिना सत्यापन के सिम देने वालों पर शिकंजा
सीतामढ़ी : जिले में रंगदारी मांगने की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि होती जा रही है. प्रतिदिन जिले के किसी न किसी हिस्से में व्यवसायी या पंचायत प्रतिनिधियों से फोन कर रंगदारी की मांग की जा रही है. इस कारण व्यवसायियों व पंचायत प्रतिनिधियों में दहशत का माहौल है. रंगदारी मांगने की घटना पर विराम लगाने […]
सीतामढ़ी : जिले में रंगदारी मांगने की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि होती जा रही है. प्रतिदिन जिले के किसी न किसी हिस्से में व्यवसायी या पंचायत प्रतिनिधियों से फोन कर रंगदारी की मांग की जा रही है. इस कारण व्यवसायियों व पंचायत प्रतिनिधियों में दहशत का माहौल है.
रंगदारी मांगने की घटना पर विराम लगाने के लिए एसपी हरि प्रसाथ एस ने कारगर कदम उठाया है. रंगदारी मांगने की घटना का अनुसंधान करने के क्रम में यह पाया गया है कि अधिकांश घटनाओं में निजी मोबाइल कंपनी के सिम का उपयोग अपराधी कर रहे है.
अनुसंधान में यह बात छन कर पुलिस के सामने आयी है कि इस्तेमाल किये जा रहे मोबाइल नंबर को अपराधियों ने फर्जी तरीके से प्राप्त किया है. पुलिस जब सिम धारक के पास पहुंच रही है, तो यह बात सामने आ रही है कि उन्हें पता भी नहीं है कि उनके नाम पर उक्त मोबाइल नंबर की आपूर्ति हो चुकी है. कुछ मृत व्यक्तियों के नाम पर भी सिम का आवंटन किये जाने की बात सामने आयी है.
सत्यापन नहीं करा रही मोबाइल कंपनी
समीक्षा के बाद यह स्पष्ट हुआ है कि यही कारण है कि अपराधी बेखौफ होकर रंगदारी की मांग कर रहे हैं और समय रहते पुलिस का हाथ अपराधियों के गिरेबान तक नहीं पहुंच पा रहा है. निजी मोबाइल कंपनी द्वारा सिम आवंटन की प्रक्रिया की पुलिसिया जांच करने पर यह बात सामने आयी है कि अधिकांश निजी मोबाइल कंपनी सिम बेचने की होड़ में सही तरीके से आवेदक का भौतिक सत्यापन नहीं कर पा रही है.
वस्तुस्थिति से अवगत होने के बाद एसपी ने निजी मोबाइल कंपनी को कई आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी है. सबसे पहल रंगदारी मांगने में उपयोग किये जा रहे 65 से अधिक मोबाइल नंबर को ब्लॉक करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा आवंटित सिम का भौतिक सत्यापन करने को भी कहा गया है.
मोबाइल कंपनी को स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि बगैर भौतिक सत्यापन के सिम दिये जाने पर नियमानुकूल कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इसी प्रकार सही व्यक्ति को मोबाइल नंबर खो जाने पर सनहा दर्ज कराने को कहा गया है. ताकि खो गये सिम का अपराधी दुरुपयोग नहीं करे. अगर सिम धारक सनहा दर्ज नहीं कराते है और उक्त नंबर का दुरुपयोग होने पर उन्हें भी दोषी मान कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
सौ-दो सौ अधिक देने पर मिलता है सिम : सरोज
सीतामढ़ी : दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष यतींद्र खेतान की हत्या करने वाले शातिर अपराधी सरोज राय ने भी पुलिस के सामने आसानी से सिम मिल जाने के गोरखधंधा का खुलासा किया है. बताया है कि हत्या मे शामिल शशि, विशाल, रवि, प्रिंस, लाली, हिमांशु व राजन के अलावा वह खुद भी सौ-दो सौ रुपया अधिक देकर सिम बेचने वाले आदमी से सिम प्राप्त कर लेता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement