19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस्टू हाउस पर जिला प्रशासन की पैनी नजर

सीतामढ़ी . जिले के विधि-व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जिला प्रशासन लगातार ठोस कदम उठा रही है. इस क्रम में इस्टू हाउस पर भी पुलिस की पैनी नजर है. पुलिस का मानना है कि इस्टू हाउस में अपराधियों का जमावड़ा होता है और वे वहां अपराध की योजना बनाते हैं. यहीं कारण है […]

सीतामढ़ी . जिले के विधि-व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जिला प्रशासन लगातार ठोस कदम उठा रही है. इस क्रम में इस्टू हाउस पर भी पुलिस की पैनी नजर है. पुलिस का मानना है कि इस्टू हाउस में अपराधियों का जमावड़ा होता है और वे वहां अपराध की योजना बनाते हैं. यहीं कारण है कि जिला प्रशासन लगातार इस्टू हाउस में सर्च अभियान चला रही है. रविवार को भी सदर एसडीओ संजीव कुमार व सदर डीएसपी मिथिलानंद उपाध्याय के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया गया.

दोनों अधिकारियों ने नगर थाना अंतर्गत सिनेमा रोड, गौशाला चौक व पासवान चौक समेत शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर सर्च अभियान चलाया. दोनों अधिकारियों का अधिकांश वक्त इस्टू हाउस की जांच-पड़ताल में लगा रहा. हालांकि विभिन्न सड़कों से गुजरने के क्रम में वे वाहन चेकिंग अभियान भी चलाते रहे. इस्टू हाउस में बैठ कर शराब पीने वाले लोगों को अधिकारियों ने कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया.

हालांकि छोड़ने से पहले उनकी व्यक्तित्व की जांच-पड़ताल की गयी. संतुष्ट होने के बाद उन्हें मुक्त किया गया. इस्टू हाउस संचालक को भी कड़ी चेतावनी दी गयी. उन्हें कहा गया कि अगर उन्होंने दुकान में शराब पिलाना बंद नहीं किया, तो दुकान को बंद कर उन्हें गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इधर नगर थानाध्यक्ष विमल कुमार सिंह के नेतृत्व में भी शहर के पासवान चौक पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. वाहन चेकिंग के दौरान नगर थानाध्यक्ष की पैनी नजर युवाओं पर लगी हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें