सीतामढ़ी : जदयू नेता व बथनाहा प्रखंड निवासी पवन सिंह कुशवाहा की मौत से पार्टी के लोग हीं नहीं बल्कि हर कोई मर्माहत है. विभिन्न दलों के नेताओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनकी मौत पर शोक व्यक्त किया है. पुपरी : जिला पार्षद उषा यादव के पुपरी आवास पर बुधवार को शोकसभा का आयोजन कर जदयू नेता पवन सिंह की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख ईश्वर से प्रार्थना की गयी.
मौके पर जदयू नेता रामबाबू यादव, शिवाचंद्र मिश्र, सूरज कुमार, प्रमोद शर्मा, बेचन राम व रामकैलश राय समेत अन्य मौजूद थे. परिहार: प्रखंड जदयू कार्यालय में अध्यक्ष युगल किशोर की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी नेता पवन सिंह की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. वहीं एसपी से हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की गयी.
मौके पर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मो सऊद आलम, राम नारायण चौधरी, मो यूसुफ, वंश लाल यादव, सुनील मंडल, छेदी पटेल व मो हसनैन समेत अन्य मौजूद थे. चोरौत : जदयू नेता पवन सिंह की मौत पर प्रखंड प्रमुख संजय कुमार ठाकुर ने शोक व्यक्त किया है. साथ हीं पुलिस प्रशासन से हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है.