परिहार : सदर एसडीओ संजीव कुमार के निर्देश पर रीगा बीडीओ मुकेश कुमार ने बुधवार को अनुमंडल कार्यालय के आपूर्ति प्रशाखा के प्रधान लिपिक राजन शर्मा के साथ पूर्व पैक्स अध्यक्ष अब्दुल हादी के घर स्थित गोदाम व जविप्र दुकान पर छापेमारी की. दोनों स्थानों से क्रमश: 264 व 403 यानी कुल 667 बोरा चावल जब्त किया गया. कालाबाजारी की आशंका में गोदाम व दुकान को सील कर दिया गया. बताया गया है कि बीडीओ ने एसडीओ को जांच रिपोर्ट सौंप दी है. एसडीओ के आदेश के बाद आगे कोई कार्रवाई होगी. — क्या है पूरा मामला बताया गया है कि इंदरवा गांव के मो हसनैन ने डीएम के जनता दरबार में आवेदन देकर शिकायत की थी कि पैक्स अध्यक्ष अब्दुल हादी द्वारा जुलाई से अब तक खाद्यान्न का वितरण नहीं किया गया है. वे अपने गोदाम व दुकान में खाद्यान्न का भंडारण कर रखे हुए है. मो हसनैन ने आरोप लगाया था कि खाद्यान्न वितरण की बात कहने पर पूर्व अध्यक्ष दुर्व्यवहार करते हैं. डीएम ने सदर एसडीओ को जांच का आदेश दिया था. — पूर्व अध्यक्ष सह डीलर की दलील अब्दुल हादी ने बताया कि एमओ द्वारा 12 नवंबर को ही उनकी दुकान को डीलर सियाराम महतो से टैग कर दिया था. एमओ ने कहा था कि डीलर श्री महतो खाद्यान्न का पैसा देंगे और उठाव किये गये खाद्यान्न उन्हें उपलब्ध करा दिया जायेगा. अब्दुल हादी ने बताया कि डीलर श्री महतो द्वारा न पैसा दिया गया और न वे खाद्यान्न दे पाये.
BREAKING NEWS
गोदाम व दुकान से 667 बोरा चावल जब्त
परिहार : सदर एसडीओ संजीव कुमार के निर्देश पर रीगा बीडीओ मुकेश कुमार ने बुधवार को अनुमंडल कार्यालय के आपूर्ति प्रशाखा के प्रधान लिपिक राजन शर्मा के साथ पूर्व पैक्स अध्यक्ष अब्दुल हादी के घर स्थित गोदाम व जविप्र दुकान पर छापेमारी की. दोनों स्थानों से क्रमश: 264 व 403 यानी कुल 667 बोरा चावल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement