9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना सूचना सभी कार्यालय से कर्मी गायब

फोटो नंबर- 1 अंचल कार्यालय में खड़ा गार्ड — अंचल कार्यालय बोखड़ा का हाल — सीओ व सीआइ जिला के बैठक में गये थे– गायब कर्मियों को एक दिन का कटेगा वेतन : सीओ बोखड़ा : प्रखंड व अंचल कार्यालय में पदाधिकारियों के गंभीर नहीं रहने के चलते कर्मी लापरवाह बने हुए हैं. ऐसा एक […]

फोटो नंबर- 1 अंचल कार्यालय में खड़ा गार्ड — अंचल कार्यालय बोखड़ा का हाल — सीओ व सीआइ जिला के बैठक में गये थे– गायब कर्मियों को एक दिन का कटेगा वेतन : सीओ बोखड़ा : प्रखंड व अंचल कार्यालय में पदाधिकारियों के गंभीर नहीं रहने के चलते कर्मी लापरवाह बने हुए हैं. ऐसा एक भी दिन नहीं है कि सभी कर्मी ससमय कार्यालय पहुंचते हों. नियम को ताक पर रख कर कुछ कर्मी बिना सूचना के गायब रहते हैं, जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र से आनेवाले लोगों को काफी परेशानी होती है. — कर्मी हैं तो पदाधिकारी नहीं अंचल कार्यालय का हाल बना रहता है कि कभी कर्मी हैं तो पदाधिकारी नहीं और कभी पदाधिकारी हैं तो कर्मी नहीं. कुछ लोगों की शिकायत पर प्रभात खबर की टीम सोमवार को 1:30 बजे अंचल कार्यालय पहुंची. कार्यालय में सन्नाटा पसरा था. एक भी कर्मी व पदाधिकारी नहीं दिखे. प्रतिनियुक्ति गार्ड रास नारायण पांडेय ड्यूटी पर तैनात थे. बताया कि उनके द्वारा ही कार्यालय खोला गया है. कुछ कार्यालय कर्मी आये थे जो चले गये. वहीं सतेर गांव से आये टलकु राय, बकोटी टोला के लालो राय, खड़का के दुर्गेश व अजय कुमार समेत अन्य ने बताया कि अंचल कार्यालय को देखने वाला कोई नहीं है. यहां का काम भगवान भरोसे चलता है. वे लोग अक्सर दूर-दूर से आते हैं और बिना काम कराये लौट जाना पड़ता है. — कहते हैं सीओ इस बाबत सीओ मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि वे और सीआई अभिषेक कुमार जिला के बैठक में आये हुए हैं. बाकी सभी कर्मी को कार्यालय में रहना चाहिए. बिना सूचना एक साथ सभी कर्मी का गायब होना गंभीर बात है. सभी गायब कर्मी से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा और एक दिन का वेतन काटा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें