डुमरा कोर्ट : स्थानीय व्यवहार न्यायालय में शनिवार को संपन्न राष्ट्रीय लोक अदालत में चार लाख 62 हजार 887 मामलों का निबटारा किया गया. इसके लिए कुल नौ बेंच गठित किये गये थे.
प्रथम बेंच में शामिल अधिकारियों ने 48 मामलों का निबटारा किया तो बेंच नंबर-2 ने 143, बेंच नंबर-3 ने 713, बेंच नंबर-4 ने 59, बेंच नंबर-5 ने 89, बेंच नंबर-6 ने 657, बेंच नंबर-7 ने 553, बेंच नंबर-8 ने 320 एवं बेंच नंबर-9 ने सबसे अधिक चार लाख 58 हजार 750 मामलों का निबटारा किया. — बीमा कंपनी के मैनेजर को फटकार बेंच नंबर-7 में शामिल अधिकारियों ने बीमा दावा से संबंधित मामलों पर सुनवाई की. बीमा दावा के 30 मामलों का निबटारा किया जाना था, पर मात्र तीन मामलों से जुड़े लोग हीं पहुंच सके. अन्य मामलों से जुड़े लोगों के नहीं आने को लेकर जिला जज ने बीमा कंपनी के प्रबंधकों को कड़ी फटकार लगायी.
वृद्ध को लोक अदालत में ले जाते परिजन डुमरा प्रखंड के पुनौरा गांव के वृद्ध राज नारायण महतो का गांव के हीं मदन महतो से जमीनी विवाद चला आ रहा था. वे तीन वर्षों से कोर्ट में केस लड़ रहे थे. राष्ट्रीय लोक अदालत में उक्त मामले का निबटारा हो जाने पर उक्त वृद्ध मुस्कुराता हुआ घर गया.